बाहुबली मूवी की हिट जोड़ी प्रभास और अनुष्का शेट्टी का कौन दीवाना नहीं है. एक वक्त दोनों के अफेयर की खबरें थीं. फैंस उनकी शादी कराने के पीछे तुले थे.
Credit: Instagram
प्रभास-अनुष्का को साथ देखने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए गुडन्यूज है. सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फोटोज वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में उनके साथ एक बच्चा भी है.
तो क्या प्रभास-अनुष्का ने गुपचुप शादी रचा ली है? उनका बच्चा भी हो गया है? ज्यादा खुश मत होइए, क्योंकि ये फेक फोटोज हैं. प्रभास-अनुष्का की शादी नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर सामने आई ये AI जनरेटेड फोटोज हैं. एक्ट्रेस ट्रैडिशनल वेडिंग आउटफिट में हैं. मंडप पर प्रभास के साथ बैठी हैं. प्रभास ने भी ट्रैडिशनल कपड़े पहने हैं.
दोनों की वेडिंग फोटोज पर ही बात नहीं रुकी. फैंस ने उन्हें पेरेंट्स भी बना दिया. दो तस्वीरें हैं जिनमें वो बेबी गर्ल के साथ पोज दे रहे हैं.
प्रभास-अनुष्का की ये फोटोज चाहे फेक हों, लेकिन फैंस तब भी खुश हैं, क्योंकि जिसकी वो कल्पना कर रहे थे उसकी एक झलक उन्हें दिखने को मिली है.
दूल्हा-दुल्हन के लिबास में प्रभास और अनुष्का शेट्टी एडोरेबल लगे. उनकी केमिस्ट्री दिल जीत लेने वाली है. दोनों साउथ इंडियन ब्राइड-ग्रूम बने हैं.
अनुष्का और प्रभास ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दमदार है. बाहुबली 2 के बाद से वो साथ नहीं आए हैं.
फैंस फिर से उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. खैर, देखते हैं फैंस की ये विश कब पूरी होती है.