दूल्हा बनेगा 'बालवीर' फेम एक्टर, गुपचुप मंदिर में की सगाई, 12 साल में इतना बदला लुक

23 JAN 2025

Credit: Instagram

टीवी सीरीज बालवीर फेम एक्टर देव जोशी ने फैंस संग गुडन्यूज शेयर की है. बहुत जल्द इनकी शादी होने वाली है.

देव जोशी की हुई सगाई

एक्टर ने अपनी सगाई की फोटो इंस्टा पर शेयर की है. उनकी मंगेतर का नाम आरती है. फैंस ने उन्हें मुबारकबाद दी है.

देव-आरती ने नेपाल के कामाख्या मंदिर में सगाई की है. दोनों कैमरा को देखते हुए स्माइल कर रहे हैं. फैंस को ये जोड़ी हिट लगी है.

कपल ने रेड शॉल पहनी है, गले में रुद्राक्ष की माला डाली है. कैप्शन में देव ने लिखा- विश्वास, प्यार और लाइफ में हमेशा के लिए साथ.

इससे पहले कपल ने रिंग फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी. भगवान का आशीर्वाद लेकर उन्होंने जीवन के नए चैप्टर की शुरुआत की है.

देव को देख फैंस उन्हें पहचानने में गच्चा खा गए. बीते सालों में उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है. लेकिन वो अभी भी क्यूट लगते हैं.

देव ने सीरियल 'महिमा शनिदेव की' से टीवी डेब्यू किया था. इसमें वो बाल शुक्र के किरदार में दिखे थे.

इसके बाद वो शो 'काशी- अब ना रहे तेरा कागज कोरा' में यंग शौर्य के रोल में नजर आए. पर उन्हें पहचान 2012 में शुरू हुए शो बालवीर से मिली.

चिल्ड्रन फैंटेसी शो बालवीर के चारों सीजन में देव ने अपने काम से खूब इंप्रेस किया. बच्चों के बीच उनकी काफी पॉपुलैरिटी है.