6 Feb 2025
Credit: Dev Joshi
टीवी के पॉपलुर शो 'बालवीर' एक्टर देव जोशी शादी करने वाले हैं. एक्टर ने गुपचुप सगाई की, जिसकी फोटोज फैन्स के साथ अब सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
देव ने लाइट ब्लू शर्ट और ग्रे पैंट्स पहनी हुई हैं. वहीं, होने वाली पत्नी ने सिम्पल फ्लावर प्रिंट साड़ी पहनी हुई है. देव काफी खुश नजर आ रहे हैं.
साथ में पूरा परिवार है, लेकिन टीवी इंडस्ट्री से कोई नजर नहीं आ रहा है. देव ने परिवार की मौजदूगी में ही सगाई की है.
फोटोज में देखा जा सकता है कि देव, होने वाली पत्नी को घुटने पर बैठकर फूल देते नजर आ रहे हैं. दोनों के माथे पर रोली का टीका लगा हुआ है.
कुछ समय पहले देव ने होने वाली पत्नी संग तस्वीरें शेयर कर बताया था कि वो शादी करने वाले हैं. फैन्स को पार्टनर से रूबरू कराया था.
बता दें कि देव की होने वाली पत्नी का नाम आरती खरेल है. इनका एक्टिंग फील्ड से कोई नाता नहीं है. देव करियर में काफी अच्छा कर रहे हैं.