'बाल वीर' फेम एक्टर को लगी हल्दी, दुल्हन संग किया डांस, नेपाल में होगी ग्रैंड वेडिंग

25 FEB

Credit: Instagram

बाल वीर फेम एक्टर देव जोशी की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं. दुल्हन आरती संग उनकी हल्दी सेरेमनी हुई.

देव की हुई हल्दी

देव ने इंस्टा पर हल्दी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों हल्दी के रंग में रंगे नजर आए. शादी की खुशी कपल के चेहरे पर दिखी.

आरती ने यैलो एंड व्हाइट लहंगा पहना. मैचिंग ब्राइडल जूलरी से अपने लुक को कंप्लीट किया. वहीं देव व्हाइट कुर्ता धोती में दिखे.

कपल ने साथ में कैंडिड फोटोज क्लिक कराई हैं. फैंस ने उनकी जोड़ी को सुपरहिट बताया है. वे साथ में क्यूट लगे.

हल्दी के फंक्शन में देव-आरती ने साथ में डांस भी किया. नेपाल में परिवारवालों की मौजूदगी में उनकी शादी के फंक्शंस हो रहे हैं.

हल्दी से पहले एक खास रस्म हुई जिसे Laganiyu कहते हैं. इसमें दुल्हन का भाई और परिवार दूल्हे को उनके घर की बेटी संग शादी के लिए इनवाइट करते हैं.

फैंस ने देव आरती को ढेरों बधाई दी है. यूजर्स कपल को दूल्हा-दुल्हन बने देखने के लिए एक्साइटेड हैं. इसी साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी.

देव की होने वाली पत्नी आरती शोबिज इंडस्ट्री से नहीं हैं. बात करें देव की तो, वो एक्टर होने के साथ पायलट भी हैं.