नेपाल का दामाद बनेगा 'बाल वीर' फेम एक्टर, शादी का जश्न शुरू, दुल्हन से लगवाई मेहंदी 

25 FEB

Credit: Instagram

बाल वीर फेम एक्टर देव जोशी दूल्हा बनने वाले हैं. इसी साल जनवरी में उनकी सगाई हुई थी.

देव की हुई मेहंदी

उनकी शादी के फंक्शंस शुरू हो गए हैं. नेपाल में ये ग्रैंड वेडिंग हो रही है. उनकी दुल्हन का नाम आरती है.

कपल की मेहंदी हो चुकी है. एक्टर ने मेहंदी की तस्वीरें शेयर की हैं. नेपाल में ये फंक्शन हुआ था. सबने खूब मस्ती की.

ऑलिव ग्रीन सूट में देव की दुल्हन आरती स्टनिंग लगीं. उन्होंने अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं.

देव ने अपनी लेडी लव आरती से हाथ पर मेहंदी लगवाई है. आरती ने उनके हाथ पर 'देव आरती' लिखकर हार्ट बनाया है.

देव की बारात नेपाल पहुंच चुकी है. धूमधाम से शादी होने वाली है. सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

एक्टर ने नेपाल के कामाख्या मंदिर में सगाई की थी. फैंस कपल को दूल्हा-दुल्हन बनते देखने के लिए एक्साइेड हैं.

देव ने सीरियल महिमा शनिदेव की, काशी जैसे शोज किए. मगर पहचान बालवीर शो से मिली. वो इस शो के चारों सीजन्स में दिखे हैं.