26 FEB
Credit: Instagram
टीवी एक्टर देव जोशी ने अपनी लेडीलव आरती संग शादी रचा ली है. 25 फरवरी को नेपाल में उनकी ग्रैंड वेडिंग हुई.
देव ने परिवार के करीबी लोगों संग इंटीमेट वेडिंग की. एक्टर ने इंस्टा पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
रेड और गोल्डन लहंगे में आरती स्टनिंग लगीं, वहीं देव ने आइवरी कलर की शेरवानी पहनी. दोनों साथ में परफेक्ट कपल लगे.
वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए देव ने कैप्शन लिखा- अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् !❤️ मैं तुझसे और तू मुझसे 💖.
तस्वीरों में वे शादी की रस्में निभाते हुए नजर आए. फैंस और सेलेब्स ने कपल को शादी की मुबारकबाद दी है.
देव ने हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें भी फैंस संग शेयर की थी. इसी साल जनवरी में उन्होंने आरती संग सगाई की है.
वर्कफ्रंट पर देव ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है. लेकिन फैंटेसी शो बालवीर से वो घर-घर में पॉपुलर हुए.