27 FEB 2025
Credit: Instagram
बालवीर शो फेम देव जोशी ने 25 फरवरी को नेपाल में अपनी लेडी लव आरती संग सात फेरे लिए. उन्होंने चट मंगनी पट ब्याह वाला फॉर्मुला अपनाया था.
इस बारे में देव ने TOI से बातचीत भी की, अपने शादी की प्लानिंग और सपनों के बारे में बात करते हुए देव ने बताया कि वो पायलट की पढ़ाई कर रहे हैं.
साथ ही वो बालवीर 5 की जल्द ही शूटिंग भी करने वाले हैं. देव ने कहा- यह सिर्फ परिवार और करीबी दोस्तों के साथ एक निजी शादी थी- बिल्कुल वैसा ही जैसा हम चाहते थे.
हम अपने जीवन के इस नए चरण का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. मुझे खुशी है कि मुझे एक बेहतरीन साथी मिल गया है.
देव आगे बोले- मैं आरती को काफी समय से जानता हूं, इसलिए ऐसा नहीं है कि मैं उससे कल ही मिला हूं. सगाई से पहले, हमारे परिवार एक दूसरे को लंबे समय से जानते थे.
मैंने सगाई के तुरंत बाद शादी करने का फैसला किया क्योंकि मुझे ये तय करना था कि मैं अपनी पायलट की पढ़ाई के कारण कहां रहूंगा. आरती अपना काम करना चाहती हैं.
इसलिए हमने सोचा कि पहले शादी कर लें और फिर अपने करियर और सपनों को साथ मिलकर पूरा करें. मुझे खुशी है कि हमने शिवरात्रि के करीब शादी की.
मैंने बचपन से कभी भी बड़ी धूमधाम वाली शादी पसंद नहीं की. मैं कभी भी काम के प्रति जुनूनी नहीं रहा और न ही अपने सपनों को अकेले पूरा करना चाहता था.
मुझे खुशी है कि मुझे आरती जैसी जीवनसाथी मिली है. आरती एक साधारण और पारंपरिक लड़की है और मुझे खुशी है कि मेरे जीवन में सब कुछ सही समय पर हुआ है.