15 अक्टूबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सलमान खान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई में शोक पसरा हुआ है. बाबा अपनी इफ्तार पार्टी के लिए फेमस थे.
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स पहुंचे थे. हालांकि एक शख्स जिसे वहां नहीं देखा गया, वो थे शाहरुख खान.
सलमान के साथ-साथ शाहरुख खान भी बाबा सिद्दीकी के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं. ऐसे में उनका बाबा के अंतिम संस्कार में न आना लोगों को खटक रहा है. सब इसकी वजह जानना चाहते हैं.
टाइम्स नाओ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला राजनीति से जुड़ा होने की वजह से शाहरुख खान इससे अपना नाम जोड़ना नहीं चाहते हैं.
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया है, 'शाहरुख खान राजनीति से जुड़े मर्डर केस में अपना नाम नहीं चाहते. ये मामला सलमान खान से भी जुड़ा है और किंग खान इससे दूर रहना चाहते हैं.'
'उन्हें पता है कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग कैसे काम करता है और इसी को देखते हुए शाहरुख खान मुश्किल मोल नहीं लेना चाहते.' इसी के चलते वो अंतिम संस्कार में नहीं गए थे.
बता दें कि बाबा सिद्दीकी ही वो शख्स थे, जिन्होंने सालों पहले सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती करवाई थी. दोनों स्टार्स के फैंस इस बात से बेहद खुश हुए थे.
12 अक्टूबर की शाम बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर केस की जांच मुंबई पुलिस कर रही है. मामले के बाद से शहरभर में दहशत का माहौल है.