बाबिल का हुआ ब्रेकअप? मिस्ट्री गर्ल की याद में तड़प रहे, शेयर की रोमांटिक फोटोज

14 May 2024

Credit: Instagram

इरफान खान के बेटे बाबिल के सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर फैंस को कंफ्यूज करते हैं. उनकी पोस्ट डीप होने के साथ मिस्ट्री से भरी होती है.

बाबिल की अजीब पोस्ट

एक्टर का लेटेस्ट पोस्ट देखकर भी फैंस असमंजस में हैं. उन्होंने मिस्ट्री गर्ल संग कोजी फोटोज शेयर की हैं. साथ में इमोशनल नोट भी लिखा है.

ऐसा लगता है जैसे बाबिल का ब्रेकअप हुआ है. पोस्ट में वो मूव ऑन करने की बात करते हैं. उनके मुताबिक, जिनसे प्यार होता है उनसे कभी मूवऑन नहीं किया जा सकता.

वो आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. मिस्ट्री गर्ल की याद में बाबिल ने लिखा कि उन्हें मिस करना वो पसंद करते हैं.

बाबिल लिखते हैं- तुम्हारी हंसी, सांसों की महक, बारिश होने के बाद मेरा तुम्हें घर छोड़ना, तुम्हारा छोटा सा छाता अपने पास रखना, टैटू से नफरत करना...सब मिस करता हूं.

बाबिल की ये पोस्ट देखने के बाद अटकलें हैं उनका ब्रेकअप हो चुका है. लेकिन वो मूव ऑन नहीं कर पा रहे हैं. अभी भी गर्लफ्रेंड की यादों में हैं.

फैंस को बाबिल की चिंता सताने लगी है. उन्होंने दुआ की है एक्टर जल्द इस गम से बाहर निकले. फैंस ने स्टारकिड को बेहतरीन इंसान बताया है.

तस्वीरों में बाबिल मिस्ट्री गर्ल संग काफी खुश नजर आ रहे हैं. दोनों साथ में फन कर रहे हैं. उनकी बॉन्डिंग जबरदस्त दिखी है.

वर्कफ्रंट पर बाबिल ने मूवी कला से एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो सीरीज रेलवेमैन में दिखे. उनकी अपकमिंग फिल्म The Umesh Chronicles है.