31 JAN 2025
Credit: Instagram
कनिका कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर हैं. उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं, जिनमें बेबी डॉल, चिट्टियां कलाइयां जैसे सुपरहिट गाने शामिल हैं.
कनिका की प्रोफेशनल लाइफ काफी अमेजिंग रही है, लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं.
कनिका को बचपन से ही गायकी का शौक था. वो म्यूजिक में करियर बनाना चाहती थीं. लेकिन साल 1999 में महज 18 की उम्र में उनकी शादी NRI Raj Chandok से हो गई. शादी के बाद वो पति संग लंदन चली गई थीं.
शादी के बाद कनिका तीन बच्चों की मां बनीं. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है.
JioSaavn संग एक पुराने इंटरव्यू में कनिका कपूर ने बताया था कि शादी के वक्त ससुरालवालों ने उनके सामने शर्त रखी थी कि वो प्रोफेशनली गाने नहीं गाएंगीं.
ऐसे में उन्होंने पति और ससुरालवालों से डील की थी कि वो प्रोफेशनली नहीं गाएंगी, लेकिन खुद के लिए प्रैक्टिस करती रहेंगी.
कनिका इस शादी में खुश नहीं थीं. कई सालों तक रिश्ता संभालने के बाद कनिका ने पति से अलग होने का फैसला लिया था.
कई रिपोर्ट्स में कहा जाता है कि कनिका के पति उन्हें चीट कर रहे थे. उन्होंने पति को रंगे हाथों पकड़ा था, जिसके बाद उन्होंने 2012 में तलाक लेकर पति से अपने रास्ते अलग कर लिए थे.
तलाक के बाद भी कनिका ने मुश्किल वक्त देखा, क्योंकि उनके ऊपर तीन बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी.
HT को दिए एक पुराने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- पैसे नहीं थे. बुरे तलाक से गुजरी और लॉयर्स पैसे मांगते थे. तीन बच्चे भी थे, जिन्हें फीस जमा ना होने की वजह से स्कूल से निकाल दिया गया था.
लेकिन उस वक्त मुझे अपनी मां और भाई से काफी सपोर्ट मिला था. मेरे कई दोस्तों ने भी मेरा साथ दिया था.
तलाक के बाद कनिका ने 43 की उम्र में एक NRI बिजनेसमैन गौतम हाथीरमणि संग साल 2022 में दूसरी शादी रचाई थी. खास बात ये है कि उनकी दूसरी शादी में तीनों बच्चे भी मौजूद थे.
सिंगर का का बेटा उन्हें मंडप तक लेकर आया था. दोनों बेटियां फेरों के वक्त कनिका के साथ रहीं. दूसरी शादी के बाद कनिका खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं.