30 DEC 2024
Credit: Instagram
साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने वरुण धवन के साथ बेबी जॉन फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इन दिनों वो खूब सुर्खियों में हैं.
लेकिन एक वक्त था जब कीर्ति को अशुभ एक्ट्रेस बताया जाता था, क्योंकि बैक-टू-बैक फिल्में फ्लॉप हुई थी. इसका जिक्र उन्होंने गैलट्टा प्लस से किया.
कीर्ति ने कहा- मेरी पहली तमिल फिल्म फ्लॉप हो गई थी और दूसरी रिलीज के लिए अटक गई थी, तो मुझे अनलकी बुलाया गया.
जैसे कहते हैं ना अरे ये लड़की ही अशुभ है. ऐसा नहीं कि ये मेरे दिमाग पर असर डालती थी, लेकिन हां ये बातें मेरे लिए कही गई.
ऐसी चीजें और कुछ गॉसिप्स जब किसी एक्टर्स के लिए कही जाती हैं तो जाहिर है कि बुरी लगती है. ये चीजें चलती रहती हैं एक्टर्स के साथ, पर सही नहीं लगती.
कीर्ति ने आगे बताया कि न्यूकमर होने के नाते किसी फिल्म को शुरू में ही न कहना मुश्किल होता है. चाहे वो कोई मेल एक्टर ही क्यों न हो.
शुरू-शुरू में हर किसी के लिए मुश्किल होता है, हर किसी को सब्मिसिव होना ही पड़ता है. स्वीट होना ही पड़ता है. लेकिन आपको अपना मन बनाना पड़ता है.
जब मैं अपनी दूसरी तमिल फिल्म कर रही थी तब मुझे कई ऑफर्स मिले थे. लेकिन मैंने मना किया कि क्योंकि मैं उसके रिलीज होने इंतजार कर रही थी.
कीर्ति ने आगे कहा कि मुझे कई डायरेक्टर्स ने कहा कि तुम गलत कर रही हो, इस वक्त तुम्हें ऐसे प्रॉजेक्ट्स को मना नहीं करना चाहिए था.
लेकिन आज जब मैं देखती हूं तो लगता है कि वो गट्स मेरे अंदर पता नहीं कहां से आए? पर मैं आज यहां हूं- हिंदी फिल्म की, तमिल की, हर तरह की फिल्में की है.