30 DEC
Credit: Instagram
बच्चन परिवार घर की बहू ऐश्वर्या राय संग अपने रिश्ते को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है. अभिषेक और ऐश्वर्या की अनबन भी हाईलाइट में रहती है.
हाल में बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में कपल को साथ देखा गया था. लंबे समय बाद उन्हें साथ देख खुशी हुई. फैंस को लगा दोनों के बीच सब ठीक है.
लेकिन अब बच्चन परिवार की लेटेस्ट फोटो ने फैंस को फिर से बहू संग उनके रिश्ते को लेकर कंफ्यूज कर दिया है. जानें आखिर क्या है इस फोटो में.
बच्चन फैमिली हाल ही में एक वेडिंग फंक्शन को अटेंड करने वाराणसी गई थी. अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ABCL) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश यादव के बेटे रिकिन की शादी थी.
राजेश और बच्चन परिवार पिछले 30 सालों से साथ में जुडे हुए हैं. उनके बेटे की शादी अमिताभ बच्चन, जया और अभिषेक ने अटेंड की.
सोशल मीडिया पर न्यूलीवेड कपल संग बच्चन परिवार की फोटो वायरल है. बिग बी ब्लैक और अभिषेक ने आइवरी कुर्ता पायजामा कैरी किया. वहीं जया पिंक बनारसी साड़ी में नजर आईं.
तस्वीर में पूरा बच्चन परिवार मुस्कुरा रहा है. लेकिन यहां एक कमी खली. फोटो में यूजर्स को बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय नहीं दिखीं ना ही आराध्या दिखीं.
शादी में जया को मुस्कुराते देख फैंस का कहना है 2024 की बेस्ट फोटो. वहीं कईयों ने ऐश्वर्या-आराध्या के मिसिंग होने पर रिएक्ट किया.
मालूम हो, राजेश ने बुरे दौर में अमिताभ का साथ नहीं छोड़ा था. ये वो समय था जब उनकी कंपनी ABCL कर्ज में डूबी थी. राजेश बच्चन फैमिली संग गहरा बॉन्ड शेयर करते हैं.