22 July 2024
Credit: Social Media
शीबा चड्ढा इंडस्ट्री की उन चुनिंदा एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने बेहतरीन काम के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने 26 साल के करियर में दर्जनों फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शोज कर चुकी हैं.
शीबा हाल ही में रिलीज हुई विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'बैड न्यूज' में नजर आईं. फिल्म में एक्ट्रेस विक्की कौशल की मां बनी हैं.
'बैड न्यूज' में शीबा का रोल भले ही छोटा है, लेकिन वो उसी में छा गईं. तो आइए एक नजर डालते हैं शीबा चड्ढा के करियर ग्राफ पर...
शीबा चड्ढा को बचपन से एक्टिंग में इंटरेस्ट है. पढ़ाई के दौरान वो इंटर-स्कूल थिएटर कॉम्पिटिशन में सुपर एक्टिव रहीं.
दिल्ली के हंसराज कॉलेज में उन्हें Dramatics Quota के जरिए ही एडमिशन मिला. शीबा ने फिर 1998 में शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' से फिल्मों में कदम रखा.
उन्हें साल 1999 में संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' में सलमान खान और ऐश्वर्या राय संग काम करने का मौका मिला. इसके बाद वो दिल्ली 6, लकी बाय चांस, तलाश जैसी फिल्मों में दिखीं.
फिल्मों के साथ वो टीवी शोज भी करती रहीं. उन्होंने लव मैरिज, कस्तूरी, हिटलर दीदी जैसे सीरियल्स में काम किया.
फिल्मों और टीवी शोज के साथ शीबा वेब सीरीज में भी लक अजमाती रहीं. उन्होंने बंदिश बैंडिट्स, मिर्जापुर, द ट्रायल में काम किया है.
लेकिन एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें पहचान मिलने में काफी वक्त लगा. करियर के उतार-चढ़ाव पर एक्ट्रेस ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि कई दफा उन्होंने सिर्फ पैसों की खातिर रोल किए. पैसा उनके लिए बड़ी चीज है.
शीबा ने ये भी कहा था- मैं अब करियर के उस मुकाम पर हूं, जहां मुझे मेरे 25 साल का काम देखकर पैसा ऑफर हो रहा है. मैं खुश हूं.
फिल्मों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मुझे पहचान दी है. हालांकि, फिल्म और टीवी का भी मेरे करियर में बड़ा रोल है.
इंडस्ट्री में शीबा चड्ढा अब 26 साल पूरे कर चुकी हैं. 'बैड न्यूज' में भी उन्होंने छोटे से रोल में बड़ी छाप छोड़ी है.