29 JAN 2025
Credit: Instagram
पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मॉडल और टेलीविजन होस्ट मथिरा और म्यूजिशियन, सिंगर चाहत फतेह अली खान के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है.
Credit: Credit name
दरअसल, हाल ही में मथिरा के टॉक शो में चाहत फतेह अली खान गेस्ट बनकर पहुंचे थे. इस दौरान चाहत एक्ट्रेस का हाथ पकड़ते और उनकी कमर पर हाथ रखते नजर आए.
चाहत फतेह अली खान के टच करने पर मथिरा अनकंफर्टेबल होकर पीछे कदम हटाती दिखी थीं. मथिरा ने म्यूजिशियन चाहत फतेह अली खान की इस हरकत पर उन्हें खूब लताड़ा था.
मथिरा ने दावा किया था कि चाहत ने बिना पूछे उनका वीडियो शूट किया और फिर उसे शेयर भी किया.
मथिरा ने कहा कि एक औरत होने के नाते चाहत फतेह अली खान के छूने पर वो काफी अनकंफर्टेबल फील कर रही थीं. सिंगर की हरकत से उनका दिल दुखा है. कोई उन्हें ऐसे छू नहीं सकता है.
मथिरा ने ये भी कहा कि उन्होंने चाहत फतेह को मैसेज करके उनका वीडियो हटाने के लिए कहा था. लेकिन ना उन्होंने माफी मांगी और ना ही वीडियो डिलीट किया.
मथिरा के आरोपों पर अब चाहत फतेह अली खान ने रिएक्ट किया है. उन्होंने एक्ट्रेस को धमकी दी है कि वो उनके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.
चाहत फतेह अली खान ने कहा- मेरे ऊपर आप हैरेसमेंट का आरोप लगा रही हैं, जो बहुत बड़ा आरोप है.
मैं आपको कोर्ट में लेकर जाऊंगा, क्योंकि मैंने आपको हैरेस नहीं किया. आपने शो में तरह-तरह के सवाल किए, लेकिन आप हमारी सीनियर आर्टिस्ट हैं, इसलिए आपको इज्जत दी.
4-5 दिन से मथिरा सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ बातें कर रही है. मगर हकीकत ये है कि वो मुझसे मिन्नत करती थी कि मेरे शो में आ जाओ.
वो फोटो सेक्शन का सेगमेंट था. आप वीडियो देख सकते हैं कि फोटो के वक्त मैंने सिर्फ उनकी कमर पर हाथ रखा था. उन्होंने ये भी झूठ बोला है कि मेरी टीम ने चोरी-छिपे उनके वीडियो बनाए हैं.