बॉलीवुड के फेमस रैपर और सिंगर बादशाह के गाने हमेशा चार्टबीट पर छाए रहते हैं. लेकिन इस बार बादशाह अपने म्यूजिक की वजह से नहीं, बल्कि डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में हैं.
दरअसल, शिल्पा शेट्टी की दिवाली पार्टी से बादशाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिंगर पार्टी से निकलते हुए बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा मृणाल ठाकुर का हाथ थामे नजर आए.
बादशाह ने मृणाल को उनकी गाड़ी तक ड्रॉप किया. दोनों का क्यूट मोमेंट कैमरों में कैद हो गया है. तभी से दोनों के रिलेशनशिप में होने की चर्चा होने लगी.
फैंस दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि, रिलेशनशिप की खबरों पर बादशाह और मृणाल ने अभी तक रिएक्ट नहीं किया है.
31 साल की मृणाल ठाकुर से पहले बादशाह का नाम पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी संग भी जुड़ चुका है. दोनों की शादी की खबरें भी सुर्खियों में रही थीं.
अब बादशाह का रिलेशनशिप स्टेटस क्या है और वो किसे डेट कर रहे हैं तो वही बता सकते हैं.
37 साल के बादशाह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो तलाकशुदा हैं. उन्होंने साल 2012 में जैस्मिन मसीह से शादी रचाई थी. लेकिन 8 साल बाद 2020 में दोनों का तलाक हो गया था. कपल की एक बेटी भी है.
बादशाह के म्यूजिक करियर की बात करें तो वो इंडस्ट्री के टॉप रैपर-सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने अभी तो पार्टी शुरू हुई है, बैड बॉय, आज रात का सीन समेत कई ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं.