बादशाह ने घटाया वजन, पहचानना हुआ मुश्किल, फैन्स बोले- ये भी ले रहे Ozempic?

10 Mar 2025

Credit: Instagram

लगता है कि इंडस्ट्री में वेट लॉस ट्रांसफॉर्मेशन का कोई ट्रेंड चल रहा है. करण जौहर और हनी सिंह के बाद अब रैपर बादशाह का ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को हैरान कर रहा है. 

बादशाह का ट्रांसफॉर्मेशन

दरअसल, बादशाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने अपकमिंग सॉन्ग को लेकर अनाउंसमेंट करते दिखे.

लेकिन बादशाह की अनाउंसमेंट से ज्यादा उनकी फिटनेस ने फैंस का पूरा ध्यान खींच लिया. वायरल वीडियो में बादशाह बर्फीली वादियों के बीच ब्लैक टैंक टॉप पहने दिखे.

लेकिन इस बार बादशाह पहले से बहुत ज्यादा पतले और स्लिम नजर आए. बादशाह को इतना फिट देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया.

कुछ यूजर्स बादशाह की फिटनेस से इंप्रेस हो रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं. मगर कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो सिंगर को ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि बादशाह ने वेट लॉस ट्रीटमेंट लिया है.

बादशाह का ट्रांसफॉर्मेशन देख एक यूजर ने कमेंट किया- भाई इतना स्लिम कैसे हो गए. टिप्स दे दो. दूसरे ने लिखा- बादशाह बिल्कुल एपी ढिल्लो की तरह दिख रहे हैं. 

वहीं, कमेंट सेक्शन में कुछ यूजर्स बादशाह से पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने सर्जरी से वजन घटाया है? कईयों का दावा है कि बादशाह ने Ozempic  दवाइयां लेकर वजन घटाया है. बता दें कि ये डायबेटिक मरीजों को दी जाने वाली दवाई है, जो वजन घटाने के लिए भी खाई जाती है.

बादशाह से पहले करण जौहर और हनी सिंह ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से लोगों को हैरान किया था. वर्कफ्रंट की बात करें तो बादशाह इन दिनों सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' में जज के तौर पर नजर आ रहे हैं.