भारत की बहू बनेगी पाक एक्ट्रेस? रैपर के 'प्यार' पर फिदा फैंस, LIVE कॉन्सर्ट में लगाए नारे

18 NOV 2024

Credit: Instagram

संगीत सरहदों की दूरियां मिटा देता है, इसका जीता जागता सबूत बादशाह और हानिया आमिर के रिश्ते को देखकर मिलता है. 

बादशाह-हानिया का प्यार!

हानिया अक्सर बादशाह के हर ओवरसीज कॉन्सर्ट का हिस्सा बनी नजर आती हैं. इस बार तो लाइव के दौरान फैंस हानिया हानिया ही चिल्लाते नजर आए. 

Live कॉन्सर्ट में अपनी जगह हानिया का नाम सुन बादशाह भी हैरान रह गए. पहले तो उन्होंने रोकने की कोशिश की लेकिन फिर खूब मजे लिए. 

बादशाह ने स्टेज से ही फैंस को जवाब दिया कि ये मेरा शो है, मेरा कॉन्सर्ट,अब इसका हो जाएगा. इस पर एक्ट्रेस भी शरमाती, ब्लश करती दिखीं.

कॉन्सर्ट से बादशाह और हानिया की गले लगने की तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसने फैंस को और यकीन दिला दिया कि दोनों में कुछ खिचड़ी जरूर पक रही है.

हालांकि दोनों ने ही अभी तक अपने रिश्ते को लेकर कुछ नहीं कहा है लेकिन फैंस का मानना है कि दोनों गुपचुप डेट कर रहे हैं.

बादशाह-हानिया एक दूसरे को बहुत अच्छा दोस्त बताते हैं. हाल ही में एक वीडियो शेयर कर हानिया ने रैपर की तारीफों के पुल बांधे थे. 

हानिया ने लिखा था- ये है मेरा खूबसूरत दोस्त, वो सच में रॉकस्टार है. हीरो है. वीडियो में बादशाह हानिया को सॉन्ग डेडिकेट करते भी दिखे. 

ऐसे में हर कोई अब बस इस इंतजार में है कि कब ये सरहद की दूरियां मिटेंगी और हानिया बादशाह से शादी कर भारत की बहू बनेंगी.