पाकिस्तानी एक्ट्रेस के प्यार में रैपर बादशाह, छोटी-छोटी बातें रखते हैं याद, फैंस हुए इम्प्रेस

6 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

रैपर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मोहब्बत छुपाए नहीं छुप रही है. दोनों एक दूसरे को अपना दोस्त बताते हैं, लेकिन फैंस का मानना कुछ और है.

हानिया के प्यार में बादशाह

हानिया और बादशाह को कई बार एक दूसरे के साथ वक्त बिताते हुए देखा जा चुका है. फैंस का मानना है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब इस बात को और हवा मिल गई है.

बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत के दौरान होस्ट ने बादशाह से हानिया आमिर, उनकी पसंद और उनकी फिल्मों को लेकर सवाल किए.

हानिया से जुड़े हर सवाल का जवाब बादशाह ने बेझिझक होकर दिया. इतना ही नहीं, रैपर के सभी जवाब सही भी थे. उन्हें हानिया के बारे में छोटी-छोटी बातें पता है और याद भी हैं.

बादशाह का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. यूजर्स का कहना है कि बादशाह प्यार में हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'मर्द प्यार में.' दूसरे ने लिखा, 'ये कितने क्यूट हैं.' एक और ने लिखा, 'बादशाह आप जीत गए.' लगता है यूजर्स को हानिया और बादशाह की जोड़ी काफी पसंद है.

हानिया आमिर और बादशाह काफी वक्त से साथ हैं. दोनों को कई बार साथ वक्त बिताते देखा जा चुका है. लेकिन उन्होंने कभी अपनी डेटिंग की अफवाहों को कंफर्म नहीं किया.