बादशाह के लाल जूतों की कीमत कर देगी हैरान, इतने में खरीद लेंगे 1BHK फ्लैट-लग्जरी कार

9 सितंबर 2024

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

जूते खरीदने पर कोई कितना खर्च कर सकता है? अंदाजा लगाने के बाद भी आप शायद वो अमाउंट न गेस कर पाएं, जितने का एक जूता पॉपुलर रैपर बादशाह के पास है. 

बादशाह का खास जूता 

बादशाह को स्नीकर्स का कितना शौक है ये उन्होंने अक्सर अपने इंटरव्यूज में बताया है. मगर अब उन्होंने इस 'प्यार' को लेकर जो बताया है वो बहुत लोगों को शॉक कर देगा.

बादशाह ने द लल्लनटॉप के साथ इंटरव्यू में बताया कि उनके पास एक जूता है जिसकी कीमत 22 लाख रुपये है. 

द लल्लनटॉप के साथ ताजा इंटरव्यू में बादशाह ने बताया, 'मेरे पास एक 22 लाख रुपये का जूता है. ये Kanye West ने बनाया था Nike के साथ मिलकर.' 

'उसके बाद Kanye West, Nike से निकल गए थे. ये पॉप कल्चर और स्नीकर्स से प्यार करने वालों के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण मोमेंट था.' 

बादशाह ने बताया कि उनके पास इस जूते का 'रेड अक्टूबर' कलर-वे है. बता दें Kanye West अमेरिकन रैपर हैं और हिप-हॉप की दुनिया में एक आइकॉन हैं. 

22 लाख के ये जूते पहनने के ली बादशाह एक खास मोमेंट का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'जब ग्रैमी वगैरह जीतेंगे, तब पहनेंगे ये स्नीकर्स.'

2009 में मशहूर शू ब्रांड Nike ने Kanye West के साथ एक स्नीकर्स प्रोजेक्ट के लिए कोलेबोरेशन किया था.

इस प्रोजेक्ट में खास स्नीकर्स रेंज के दो एडिशन मार्केट में आए- Air Yeezy 1 (2009), और Air Yeezy 2 (2012-2014).

बादशाह को शूज का काफी शौक है और इसपर वो काफी खर्च भी करते हैं. 2018 में उन्होंने बताया था कि उनके पास 1.5 करोड़ रुपये के जूते हैं.