23 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/चंद्रदीप कुमार
रैपर बादशाह ने साहित्य आजतक 2024 में यो यो हनी सिंह संग पैचअप को लेकर बात की. सालों से चल रही हनी सिंह संग अपनी लड़ाई पर बादशाह ने बड़ी बात कही.
इवेंट में बादशाह बात कर रहे थे कि उनका बॉन्ड इंडस्ट्री में किससे अच्छा है. उन्होंने रैपर रफ्तार, सिंगर दिलजीत दोसांझ और कॉमेडियन समय रैना का नाम लिया.
इस बीच ऑडियंस में से किसी ने कहा कि बादशाह की बॉन्डिंग हनी सिंह के साथ अच्छी है. इसपर बादशाह ने कहा, 'हां, उनके साथ भी अच्छी है.'
पैचअप की बात पर बादशाह ने कहा- हो गया अब जो हो गया. रात गई बात गई. हनी सिंह एक साथ गाना बनाने पर बादशाह ने कहा, 'गाना फिर मैं बनाऊंगा. क्योंकि अच्छे गाने... गाना रिलीज करेंगे तो अच्छा रिलीज करेंगे.'
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मैं सही में मैं सभी को ऑल द बेस्ट विश करूंगा. ये पार्ट है. ये कल्चर रहा है. ये नोकझोंक चलती रहती है. लेकिन इंडस्ट्री बहुत बड़ी है कि हम सभी को पाल पाए. कोई ये तो है नहीं कि एक ही के गाने चल रहे हैं.'
'हर इंसान के गाने चलने चाहिए, एंटरटेनमेंट होना चाहिए. आप जितना इसमें घुसोगे, अपने काम से दूर जाओगे. मुझे लगता है कि आपको अपने काम और अपने आप पर ध्यान देना चाहिए.'
इससे पहले एक कॉन्सर्ट में बादशाह ने ऐलान किया था कि वो हनी सिंह से चल रही अपनी सालों पहली लड़ाई का अंत कर रहे हैं. वो शांति चाहते हैं.