कंटेस्टेंट का गाना सुन फूट-फूटकर रोए बादशाह, नहीं रुके आंसू, यूजर्स बोले- कमाल की एक्टिंग 

24 NOV

Credit: Instagram

इंडियन आइडल 15 में एक से बढ़कर एक धुरंधर सिंगर अपनी किस्मत को चमकाने आए हैं. शो से पहली बार रैपर बादशाह भी जुड़े हैं.

रोने पर ट्रोल हुए बादशाह

शो से पहली बार रैपर बादशाह भी जुड़े हैं. दूसरे जजों में श्रेया घोषाल और विशाल डडलानी शामिल हैं. शो में बादशाह को कई दफा इमोशनल होते देखा गया है.

अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है जिसमें कंटेस्टेंट की गायिकी सुनने के बाद सभी इमोशनल हो गए. लेकिन रैपर का हाल और भी बुरा था.

बादशाह अपने जज्बातों पर कंट्रोल नहीं कर पाए और फफक-फफक कर रोने लगे. उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.

शो में गेस्ट बनकर आए महेश भट्ट की भी आंखें भर आई थीं. वो बस उफ्फ बोलकर चुप हो गए. मगर बादशाह के जज्बात उमड़कर बाहर निकले.

बादशाह को सिसक-सिसक कर रोता देख महेश भट्ट ने उन्हें दिलासा दिया. रैपर मुंह नीचे कर टेबल पर हाथ मारते रहे और रोते रहे.

पुणे के कंटेस्टेंट चैतन्य देवढे माऊली ने 'लागी तुझसे लगन' गाना गाया था. उनकी दिल से निकली आवाज सीधे बादशाह को जा लगी.

बादशाह को यूं इमोशनल होता देख कई यूजर्स को नेहा कक्कड़ की याद आ गई है. उनकी तुलना लोग नेहा से कर रहे हैं. कई ने रैपर को ट्रोल भी किया है.

एक ने लिखा- बादशाह ने कमाल की एक्टिंग की है. दूसरे ने कहा- बादशाह मेल नेहा कक्कड़ हैं. यूजर ने बोला- कब खत्म होगा बादशाह का रोना धोना.

यूजर का कहना है कि बादशाह को सीरियल में एक्टिंग मिलनी चाहिए. बात करें चैतन्य की तो, वो सुपरस्टार सिंगर 1 के फर्स्ट रनरअप रहे हैं.