दुबई की सड़कों पर पाक एक्ट्रेस हानिया संग घूमते दिखे बादशाह, क्या है रिश्ता?

23 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

रैपर बादशाह ने साहित्य आजतक 2024 में शिरकत की. यहां उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग अपने रिश्ते का सच बताया.

बादशाह ने हानिया पर क्या कहा?

क्रेडिट: चंद्रदीप कुमार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ रैपर बादशाह का नाम लंबे वक्त से जुड़ रहा है. दोनों को पिछले साल से साथ देखा जा रहा है. उन्होंने दुबई में अपनी मुलाकात के बाद पहली बार फोटो शेयर की थीं.

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

इन फोटोज ने इंटरनेट पर खूब आग लगाई. जब बादशाह से पूछा गया कि वो दुबई की गलियों में 'वे हानिया' गाना खूब गा रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'दुबई की गलियों में रहने दो इस गाने को.'

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

इसके बाद हानिया संग अपने रिश्ते पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, 'कुछ नहीं बहुत अच्छी दोस्त है. बहुत अच्छा कनेक्ट है. मस्ती करते हैं जब भी मिलते हैं.'

क्रेडिट: चंद्रदीप कुमार

'वो अपनी जिंदगी में खुश हैं, मैं अपनी जिंदगी में खुश हूं. इक्वेशन बहुत अच्छी है. ये बात लोग नहीं समझते. लोग समझ लेते हैं जो उन्हें समझना है.'

क्रेडिट: चंद्रदीप कुमार

हानिया आमिर ने भी एक इंटरव्यू में बादशाह को अपना दोस्त बताया था. बादशाह से जुड़े सवालों के एक्ट्रेस ने सही जवाब दिए थे, जिससे फैंस इम्प्रेस हो गए थे.

क्रेडिट: इंस्टाग्राम

कुछ वक्त पहले दिलजीत दोसांझ के लंदन कॉन्सर्ट में हानिया आमिर के साथ देखा गया था. कॉन्सर्ट से भी दोनों की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

क्रेडिट: इंस्टाग्राम