सालों से हनी सिंह से दुश्मनी, बादशाह ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ, बोले- मेंटल तौर पर...

5 Sep 2024

Credit: Badshah

पंजाबी सिंगर बादशाह और हनी सिंह के फैन्स के लिए खुशखबरी है. देहरादून में हुए इवेंट में बादशाह ने हनी सिंह की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाया.  

हनी से हुई बादशाह की दोस्ती?

हालांकि, 'द लल्लनटॉप' को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने साफ तौर पर कह दिया था कि वो बादशाह के लिए आने वाले समय में कोलैबोरेट नहीं करेंगे.

अब बादशाह ने इसपर रिएक्ट करते हुए कहा- मैंने फालतू में खुद पर एक बोझ ले रखा है.

"बाहरी दुनिया और लोगों की वजह से मैं हनी सिंह के साथ दोस्ती नहीं कर पा रहा था, लेकिन अब मैंने तय कर लिया है कि दुश्मनी को साइड रखूंगा."

Prakhar ke Pravachan पॉडकास्ट में बात करते हुए बादशाह ने कहा- ये मेरा पर्सनल मैटर है और काफी सालों से इस मैटर को सॉल्व नहीं किया गया है. ये वहीं का वही है.

"10 साल से मैंने अपने अंदर चीजें रखी हुई हैं. अब नहीं रखूंगा. जब ये सब हम दोनों के बीच हुआ तो मेरे लिए ये मानसिक तौर पर काफी बर्डन था."

"मुझे मौका मिला और मैंने हनी सिंह के सामने दोस्ती का हाथ बढ़ाया. मैं अपने अंदर दुश्मनी नहीं रख सकता अब. कई लोगों ने हमारे बीच सुलह कराने की जगह लड़ाई करवाई."

मई के दौरान देहरादून में इवेंट हुआ था. परफॉर्म करते हुए बादशाह रुके थे और हनी सिंह से माफी मांगी थी. वो सारी चीजों को पीछे छोड़कर सिंगर के साथ अच्छा रिश्ता करना चाहते हैं.