10 साल तक ऋतिक के भाई संग रिश्ते में थी एक्ट्रेस, ब्रेकअप के बाद नहीं की शादी, घरवाले परेशान

17 Aug 2024

Credit: Instagram

रिद्धिमा पंडित एक समय पर टीवी की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं. सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' से उन्हें घर-घर में पहचान मिली.

 शादी पर रिद्धिमा ने तोड़ी चुप्पी

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी हेडलाइंस में रहती हैं. Filmymantra को दिए इंटरव्यू में उन्होंने लव लाइफ और वेडिंग प्लान को लेकर बात की. 

रिद्धिमा कहती हैं- आपको पता है कि मेरे घरवाले मुझसे हमेशा कहते रहते हैं कि शादी कर लो, शादी कर. मैं कहती हूं कि किससे शादी कर लूं.

'मेरे घरवाले मेरी शादी को लेकर बहुत परेशान रहते हैं. मैं उनसे कहती हूं कि चिल करो. मैं ठीक हूं. अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हूं. पैसा कमा रही हूं.'

'आपको नहीं लगता कि ये अच्छी बात है. मैं शादी सिर्फ दिखावे के लिए नहीं करना चाहती.' इसी इंटरव्यू में रिद्धिमा ने ये भी बताया कि वो पिछले 8 साल से सिंगल हैं. 

पिछले कुछ समय से उनका नाम क्रिकेटर शुभमन गिल संग भी जोडा़ जा रहा है. दोनों की शादी की अफवाह भी उड़ी थी, लेकिन रिद्धिमा ने कहा कि वो उन्हें जानती तक नहीं हैं.

इससे पहले सिद्धा्र्थ कनन को दिए इंटरव्यू में रिद्धिमा ने बताया था कि एक समय पर वो ऋतिक रोशन के कजिन ब्रदर ईशान रोशन संग रिलेशनशिप में थीं.

दोनों 10 साल तक रिलेशनशिप में रहे, लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई. वो और ईशान आज भी अच्छे दोस्त हैं. बता दें, ईशान म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं.