9 साल छोटे क्रिकेटर शुभमन गिल के प्यार में एक्ट्रेस, कर रही शादी? बताया सच, बोली- मेरे पिता...

15 June 2024

Credit: Social Media

'बहू हमारी रजनीकांत' फेम एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडिता को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें वायरल हुईं कि वो क्रिकेटर शुभमन गिल से शादी कर रही हैं. 

शुभमन संग रिश्ते पर क्या बोलीं रिद्धिमा?

हालांकि, रिद्धिमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शुभमन गिल संग शादी की खबरों को बिल्कुल गलत और बेबुनियाद बताया था.

एक्ट्रेस ने अब एक बार फिर सिद्धार्थ कनन को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी और शुभमन गिल की शादी की वायरल खबरों पर रिएक्ट किया है और बताया कि इसपर उनकी फैमिली का रिएक्शन कैसा था. 

एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या शुभमन गिल संग शादी की खबरें सुनकर उनके पिता गुस्सा हुए थे? इसपर रिद्धिमा ने कहा- एक तो फिल्म फैमिली होती है, जिन्हें जनरेशन से पता होता है कि इंडस्ट्री में चीजें कैसे चलती हैं. 

लेकन मेरा परिवार काफी सिंपल है. मेरे परिवार में सिर्फ मैं ही इंडस्ट्री में काम कर रही हूं.

शुभमन गिल की बात करूं तो वो बहुत शानदार एथलीट हैं. वो बहुत यंग भी हैं. जब उनके साथ मेरी शादी की खबरें उड़ीं तब मैं बहुत हैरान हुई थी. 

उन खबरों के वायरल होने पर सबसे पहले मुझे मेरी बहन ने फोन करके पूछा, तब मैं नींद में थी, मैंने पहले तो ध्यान नहीं दिया. 

रिद्धिमा ने बताया कि उन्हें फिर जर्नलिस्ट के कॉल आने लगे तब उन्होंने बताया कि वो कभी शुभमन गिल से मिली भी नहीं हैं और अगर कभी शादी होगी तो वो खुद सबको बताएंगी. 

रिद्धिमा ने ये भी कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करके भी फैंस को इस बारे में बताया था कि उनकी और शुभमन गिल की शादी नहीं हो रही है, लेकिन फिर भी ये झूठी खबर आग की तरह वायरल हो गई.

रिद्धिमा बोलीं- एक पब्लिक फिगर होने पर ये बहुत डरावनी चीज है, क्योंकि इस बार तो मेरा नाम एक यंग इंसान संग जुड़ा, लेकिन अगर किसी उम्रदराज शख्स के साथ जुड़ा होता, तो उनके लिए तो बहुत रिस्की होता.

रिद्धिमा बोलीं- लिंकअप की खबरें तो फिर भी समझ आती हैं, लेकिन सीधा मेरी शादी की खबर उड़ा दीं और लोग इन खबरों पर यकीन भी कर रहे थे. 

रिद्धिमा ने बताया कि शुभमन गिल संग शादी की खबरों पर उनके पिता काफी गुस्सा हुए थे. उन्होंने रिद्धिमा से पूछा था कि इस तरह की खबरें कहां से आईं?

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जिस दिन सुबह शुभमन गिल संग उनकी शादी की खबरें वायरल हुईं उसी दिन शाम में उनकी किसी लड़के के साथ डेट थी. इसलिए उनके लिए काफी एंब्रेसिंग हो गया था.

रिद्धिमा ने ये भी कहा कि जब भी कभी वो शुभमन से मिलेंगी तो वो उनके साथ मिलकर शादी की खबरों पर खूब हंसने वाली हैं.