ऋतिक के कज‍िन संग अफेयर के बाद शुभमन ग‍िल संग शादी की चर्चा, कौन है ये 'रोबोट बहू'

1 June 2024

Credit: Social Media

रिद्धिमा पंडित एक समय पर टीवी की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं. सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. 

शुभमन गिल से शादी की अफवाह

'रोबोट बहू' के रोल में फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया. लेकिन जल्द ही एक्ट्रेस का स्टारडम फीका पड़ गया.

रिद्धिमा अब अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आईं कि एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल संग दिसंबर 2024 में शादी करने वाली हैं.

हालांकि, एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके इन खबरों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल संग उनकी शादी नहीं हो रही.

रिद्धिमा बोलीं- मैं उठी तो कई जर्नलिस्ट कॉल करके मुझसे मेरी शादी के बारे में पूछने लगे. लेकिन कौन सी शादी?

मैं कोई शादी नहीं कर रही हूं. अगर मेरी जिंदगी में इतना जरूरी कुछ होगा तो मैं खुद आपको इस बारे में बताऊंगी. रिद्धिमा आगे बोलीं- इन खबरों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिद्धिमा पंडित का नाम एक समय पर ऋतिक रोशन के कजिन ब्रदर ईशान रोशन संग भी जुड़ चुका है. ईशान म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन के बेटे हैं. 

रिपोर्ट्स की मानें तो 10 साल की डेटिंग के बाद ईशान और रिद्धिमा अलग हो गए थे.

ईशान रोशन के अलावा रिद्धिमा का नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन संग भी जुड़ चुका है. दोनों साथ में वेब सीरीज Hum - I'm Because of Us में दिखे थे. लेकिन एक्ट्रेस ने कुशाल को सिर्फ अपना दोस्त बताया था. 

रिद्धिमा पंडित की बात करें तो वो 33 की उम्र में भी कुंवारी हैं. एक्ट्रेस ने अब तक शादी नहीं रचाई है. मगर फ्यूचर में मां बनने के लिए एक्ट्रेस ने एग्स फ्रीज करा लिए हैं. 

डिजिटल कमेंट्री को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एग्स फ्रीज कराने पर बात की थी. रिद्धिमा ने कहा था- मेरे लिए मदरहुड मैटर करता है.

मैं 30s में हूं और मैं कोई चांस नहीं लेना चाहती, क्योंकि एक महिला की बायॉलोजिकल क्लॉक होती है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी-1 में दिखी थीं. लेकिन ज्यादा नहीं चल पाईं. एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी' शो भी कर चुकी हैं.