प्रभास की एक्ट्रेस को हुई हंसने की बीमारी, फिल्मों से बनाई दूरी, चल रहा इलाज

27 JUNE

Credit: Instagram

फिल्म ‘बाहुबली’ में देवसेना के रोल में नजर आईं एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं. वो 1000 करोड़ रुपये की फिल्म देने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस है.

बीमार हैं अनुष्का 

फिलहाल 9 महीने से वो फिल्मों से थोड़ी दूर हैं. इसकी वजह है उनकी बीमारी. अनुष्का लाफिंग डिसऑर्डर से जूझ रही हैं.   

ये एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जिसमें सामने वाला व्यक्ति अगर हंसना शुरू करे तो देर तक हंसता ही रहता है. वो अपने इमोशन्स कंट्रोल नहीं कर पाता है.

अनुष्का ने खुद अपनी इस कंडीशन का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल टर्म्स में इस बीमारी को स्यूडो बुलबार इफेक्ट कहते हैं.

अनुष्का ने कहा- मुझे एक लाफिंग डिसीज है. आपको लगेगा कि क्या हंसना भी कोई परेशानी हो सकती है? पर मेरे लिए ये है. 

मैं अगर हंसना शुरू करती हूं तो 15 से 20 मिनट तक खुद को रोक नहीं पाती. शूट में भी परेशानी होती है.

एक्ट्रेस ने बताया कॉमेडी सीन देखते या शूट करते समय वो हंसते हुए वाकई जमीन पर लोट-पोट हो जाती हैं. कई बार ऐसे में उन्हें शूटिंग भी रोकनी पड़ जाती है.

माना जा रहा है कि इसी वजह से अनुष्का फिल्मों से थोड़ी दूर हो गई हैं. उनकी लास्ट रिलीज फिल्म मिस शेट्टी मिस्टर पॉलीशेट्टी 2023 में आई थी.

हालांकि एक्ट्रेस के खाते में अभी दो फिल्में- घाटी और कथानार है, लेकिन इनकी रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है. 

बता दें, बाहुबली एक्टर्स प्रभास और अनुष्का के अफेयर की चर्चा भी जोरों पर रहती है. पिछले दिनों इनकी गुपचुप शादी की खबरों ने भी सुर्खियां बटोरी थी.