4 फरवरी 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
यूएस बेस्ड देसी फैशन इंफ्लुएंसर निहार सचदेवा अपनी शादी के लुक के लिए वायरल हो रही हैं. निहार ने कुछ दिन पहले ही थाईलैंड में पार्टनर अरुण गणपति से शादी की है.
शादी में निहार सचदेवा को खूबसूरत लाल जोड़े में देखा गया. उन्होंने डिजाइनर लहंगा-चोली पहना था. लाल चुनरी ने घूंघट भी डाला था. हालांकि चर्चा में उनका बाल्ड लुक बना हुआ है.
निहार अपने जैसी इकलौती दुल्हन होंगी, जिन्होंने बाल्ड लुक में शादी रचाई. इंफ्लुएंसर का एकदम हटके ब्राइडल लुक इंटरनेट पर छाया हुआ है. हर तरफ उनके चर्चे हो रहे हैं.
शादी पर निहार ने अपने लहंगे के साथ ट्रेडिशनल इंडियन ज्वेलरी पहनी थी. इतना ही नहीं, उन्होंने माथे पर मांग टीका भी लगाया था. इसे उन्होंने टेप की मदद से अपने सिर से जोड़े रखा था.
अपने बाल्ड, बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए निहार सचदेवा को खूब सराहना मिल रही है. यूजर्स का कहना है कि उन्होंने ट्रेडिशनल इंडियन ब्राइड के लुक को चेंज कर लोगों की सोच पर भी असर डाला है.
असल में निहार सचदेवा बचपन से ही Alopecia नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. स्कूल के दिनों में वो विग पहना करती थीं. गंजेपन के चलते उन्हें बुली भी किया जाता था.
हालांकि फिर वो वक्त आया जब निहार ने विग के पीछे खुद को न छुपाने का फैसला किया. उन्हें कहा जाता था कि एक गंजी दुल्हन से कौन शादी करेगी. अब इस सवाल का जवाब भी उन्होंने दे दिया है.
अपने बाल्ड लुक के साथ निहार सोशल मीडिया पर जागरूकता फैलाने का काम करती हैं. साथ ही वो ब्यूटी स्टैंडर्ड में भी बदलाव करने में लगी हुई है.