30 Nov 2024
Credit: Aasiya/Gulshan
टीवी के पॉपुलर सीरियल 'बालिका वधू' फेम आसिया काजी ने बॉयफ्रेंड गुलशन नयन से शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर शादी के वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
आसिया और गुलशन ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. पहले वरमाला हुई. इसके बाद गेस्ट के साथ दोनों ने फोटोज क्लिक कराई.
आसिया और गुलशन दोनों ही हाथों में हाथ डाले मंडप में एंट्री लेते भी दिखे. आसिया ने लाल रंग का लहंगा पहना था. गले में मंगलसूत्र डाला हुआ था.
वहीं, गुलशन ने ब्लैक शेरवानी पहनी थी, जिसपर सिल्वर हैंड वर्क हुआ था. आसिया का हाथ थामे वो काफी खुश नजर आ रहे थे.
कुछ सालों से आसिया और गुलशन डेट कर रहे थे. शादी में करीबी दोस्त और परिवार के सभी लोग शामिल रहे. फैन्स भी दोनों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर दोनों के चाहने वाले तमाम कॉमेंट्स लिख रहे हैं और आशीर्वाद दे रहे हैं. आसिया भी गुलशन के साथ काफी खुश हैं.
आसिया अपनी लाइफ के नए चैप्टर की शुरुआत को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. वहीं, गुलशन भी आसिया के साथ अब हनीमून पर जाने की तैयारी में जुटे हैं.