22 May 2024
क्रेडिट- माही विज
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माही विज पिछले कुछ सालों से स्क्रीन से गायब हैं, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स से कनेक्टेड रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर रील्स और फोटोज के जरिए उनका मनोरंजन करती नजर आती हैं. माही को 'लागी तुझसे लगन' और 'बालिका वधु' के लिए जाना जाता है.
हाल ही में माही ने टेलीमसाला संग शोबिज में किए स्ट्रगल और स्ट्रेसफुल कास्टिंग काउच पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि मुझे एक शख्स की कॉल आई जो खुद को शूटिंग कॉर्डिनेटर बता रहा था.
"मैं अपनी बहन के साथ उससे मिलने जुहू गई. वो हमें एल्बम में फोटोज दिखा रहा था और साथ में रेट कार्ड दिखा रहा था. फिर उसने बोला, इधर आपकी फोटो लग जाएगी."
"आपका रेट कार्ड बन जाएगा. मैंने कहा, निगेटिव नहीं सोचते हैं. मैंने पूछा कि पर डे शूट करेंगे तो ये उसका रेट कार्ड है क्या? उसने कहा- नहीं नहीं, रेट कार्ड है."
"आप क्रूज पर जाओगे तो मैंने कहा- परफॉर्मेंस के लिए. तो उसने कहा- नहीं नहीं, आप समझो न. मैं किस रेट कार्ड की बात कर रहा हूं."
"मैं कुछ समझ पाती, इतनी देर में मेरी बहन ने उस शख्स के बाल हाथ से पकड़ लिए. वो हमारी गाड़ी की पीछे वाली सीट पर बैठकर ये सब बोल रहा था. वहां से हम निकले और घर पहुंचे."