मां बनकर बदला सबकुछ, एक्ट्रेस के कम हुए ठाठ, उड़ी रातों की नींद

23 मई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस नेहा मर्दा जबसे मां बनी हैं, उनकी दुनिया बदल गई है. वे रात-रातभर जगी रहती हैं.

नेहा मर्दा ने बताया कैसा है हाल

नेहा ने इंस्टा पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कैसे वो रात को बेबी की वजह से सो नहीं पाती हैं.

एक्ट्रेस ने बच्चा होने से पहले और बाद के स्लीप पैटर्न में होने वाले बदलावों को दिखाया है.

पहले वे सुकून से सोया करती थीं. लेकिन अब रात में कई बार उन्हें जागना पड़ता है. एक्ट्रेस उठ-उठकर बेबी को देखती हैं.

कभी डायपर बदलने के लिए, तो कभी फीड कराने के लिए उठती हैं. बच्चे को कहीं ठंड तो नहीं लग रही, इसका भी ध्यान रखना पड़ता है.

एक्ट्रेस ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- उम्मीद है नई मॉमीज इससे रिलेट कर पाएंगी. 

वे कहती हैं- ऐसा कहना बहुत आसान है जब बच्चा सो जाए तभी मां को सो जाना चाहिए. लेकिन एक मां कभी नहीं सोती.

नेहा की इस बात से यूजर्स सहमत भी हैं. उनका कहना है- मां बनने के बाद सोने को मिलना ही असली लग्जरी है.

नेहा शादी के 10 साल बाद मां बनी हैं. उनके घर नन्ही परी आई है. वे मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं.