'जिंदा थी प्रत्युषा...', एक्ट्रेस की मौत के आरोप में जेल गए बॉयफ्रेंड राहुल का खुलासा

10 JAN 2025

Credit: Instgram

बालिका वधु फेम प्रत्युषा बनर्जी को गुजरे 9 साल बीत चुके हैं. उनकी मौत का आरोप उनके बॉयफ्रेंड रहे राहुल राज सिंह पर लगा था. 

राहुल ने खोले राज

खबर आई थी कि प्रत्युषा को उनके फ्लैट में मृत पाया गया था, लेकिन सालों बाद राहुल ने नया खुलासा किया है. 

उनका दावा है कि प्रत्युषा तब जिंदा थीं. जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो वो सांस ले रही थीं. उनकी जान फॉर्मेलिटीज के चक्कर में गई. 

राहुल बोले कि वो सांस ले रही थी. लेकिन फॉर्मैलिटीज और प्रॉसिजर इतने लंबे थे कि उसे भर्ती करने में नॉर्मल से ज्यादा वक्त लगा. उसके बाद उसकी मृत्यु हो गई.

राहुल ने ये भी कहा कि काम्या पंजाबी की वजह से पूरा नैरेटिव सेट हुआ कि मैंने प्रत्युषा की जान ली है. इसके बाद इसमें विकास गुप्ता भी कूद पड़े. 

उन्होंने कहा कि राहुल ने प्रत्युषा की हत्या की है. मैंने उनके मीडिया इंटरव्यू में यही देखा. उन्होंने दावा किया कि प्रत्युषा पर कोई फाइनेंशियल बर्डन नहीं था. 

उसके पास काम नहीं था. विकास गुप्ता ने प्रत्युषा को कभी काम नहीं दिया, लेकिन फिर भी उन्होंने ऐसे बयान दिए. 

बता दें, प्रत्युषा ने आनंदी के रोल से घर-घर में पहचान बना ली थी. लेकिन फैंस को शॉक तब लगा जब उनकी डेडबॉडी 1 अप्रैल 2016 को उनके मुंबई वाले फ्लैट में मिली.

तब उनके बॉयफ्रेंड रहे राहुल को कई धाराओं में अरेस्ट किया गया था. उन्हें बाद में ये कहकर बरी कर दिया गया कि एक्ट्रेस ने डिप्रेशन में आकर अपनी जान ली.