19 May 2024
Credit: Instagram
'बालिका वधू' फेम अविका गौर टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. टीवी पर नाम कमाने के बाद उन्होंने फिल्मों और वेब शोज में भी काम किया है.
अविका अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कई बार अविका का नाम 'ससुराल सिमर का' में उनके को-स्टार मनीष रायसिंघन संग जोड़ा गया.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अविका उम्र में 18 साल बड़े एक्टर मनीष को डेट कर रही हैं. दोनों को कई बार साथ स्पॉट किया जाता था.
हद तो तब हुई जब ये कहा कि अविका बिना शादी किये मां बन चुकी हैं और उनके एक बच्चा भी है. पर वो अपने बच्चे को दुनिया के सामने नहीं लाना चाहती हैं. उसे छिपा कर रखा है.
सालों बाद एक्ट्रेस ने इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. Digital Commentary को दिये इंटरव्यू में अविका ने कहा कि 'जब हमारे अफेयर की खबरें उड़ीं, तो हम शॉक थे.'
'मुझे और मनीष को लगा कि हम कुछ ऐसा दिखा रहे होंगे, जिससे ये सारी बातें बन रही हैं. इसलिये हमने सेट पर बात करना बंद कर दिया. जब हमने दूरी बनाई, तब भी अफवाहों पर फुल स्टॉप नहीं लगा.'
'इसके बाद हमने फैसला किया कि हम बात करें ना करें, लेकिन हमारे बारे में गॉसिप लिखी जाएगी. हमारे पेरेंट्स इन अफवाहों पर हंसते थे.'
'एक दिन सेट पर मेरे पापा आए और उन्होंने मनीष से कहा कि अविका को घर ड्रॉप देना. उस दिन हमें एहसास हुआ कि हमारे पेरेंट्स को अफवाहों से फर्क नहीं पड़ता.'
'मुझे लेकर कहा गया कि मेरा एक बच्चा भी है. ऐसी बातें लिखने से पहले लोग सोचते तक नहीं.' अविका कहती हैं कि पहले उन्हें इन खबरों से फर्क पड़ता था, लेकिन अब नहीं.
अविका पिछले कुछ समय से मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही है. सोशल पर इस कपल की तस्वीरें छाई रहती हैं.