18 साल बड़े हीरो संग अफेयर, सालों बाद एक्ट्रेस ने किससे गुपचुप रचाई शादी?

20 July 2024

Credit: Instagram

'बालिका वधू' फेम अविका गौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उन्हें भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में देखा गया.

किसके प्यार में अविका?

भारती और हर्ष के साथ अविका ने दिल खोलकर बातें कीं. भारती ने एक्ट्रेस से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया. जानते हैं कि अविका कब और किससे शादी करने वाली हैं.

अविका, भारती से कहती हैं- मैं चार साल से मिलिंद चंदवानी को डेट कर रही हूं. वो हमारी इंडस्ट्री से नहीं हैं. वो 9-5 जॉब में हैं. इसके अलावा उनका NGO भी है.

'जब हमारा रिश्ता शुरू हुआ, तो 6 महीने तक हम फ्रेंडजोन में थे. मिलिंद का मानना था कि हमें जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहिए. इसलिए 6 महीने बाद उन्होंने मुझे I Love You Too कहा.'

'वो इतने अच्छे हैं कि मैं अपने दिमाग में उनसे शादी कर चुकी हूं. मेरा बस चले, तो मैं आज ही शादी कर लूं. लेकिन मिलिंद कहते हैं कि अभी मैं 26 साल की हूं. वो 32 साल के हैं.' 

'मेरी और उनकी उम्र में काफी फासला है. इसलिए मैं अपना टाइम लूं. इसके बाद शादी के बारे सोचूं. पर इतना तो है कि मैं मन ही मन उनसे शादी कर चुकी हूं.'

'यहां तक कि जब वो मेरे घर आए, तो मम्मी ने भी मुझसे यही पूछा कि हम शादी कब कर रहे हैं. मेरी मम्मी मेरे कई दोस्तों से मिली हैं, लेकिन उन्हें आजतक ऐसी फीलिंग नहीं आई.'

भारती ने पूछा तो शादी कब है. इस पर वो कहती हैं कि 'अभी टाइम है. हम दोनों खुश हैं, लेकिन शादी में थोड़ा समय लगेगा.'

इससे पहले अविका का नाम 'ससुराल सिमर का' में उनके को-एक्टर मनीष रायसिंघन संग भी जोड़ा जा चुका है. ये भी कहा गया कि वो बिना शादी के मां बन चुकी हैं.

उनका एक बच्चा है, जिसे उन्होंने दुनिया से छिपा कर रखा है. हालांकि. एक इंटरव्यू में अविका ने इन सारी बातों को अफवाह करार दिया.