'बालिका वधू' से मिला फेम, फिल्मों में दिए इंटीमेट सीन्स, अविका ने बताया कैसे की शूटिंग

15 जून 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

टीवी सीरियल 'बालिका वधू' से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस अविका गोर अब 26 साल की हो गई हैं. उन्होंने कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है.

अविका ने किए इंटीमेट सीन्स

छोटी आनंदी के रूप में अविका गोर को इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. हाल ही में उन्हें '1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट' और 'पॉपकॉर्न' जैसी फिल्मों में देखा गया था.

अविका जल्द ही फिल्म 'ब्लडी इश्क' में नजर आने वाली हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में उन्होंने इंटीमेट सीन्स शूट करने को लेकर बात की है.

हॉटरफ्लाई के साथ बातचीत में अविका गोर ने बताया कि जैसा लोग सोचते हैं इंटीमेट सीन्स उससे काफी अलग होते हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि असल में ये सीन काफी बोरिंग होते हैं.

एक्ट्रेस ने इंटीमेसी कॉर्डिनेटर कृष्णा भट्ट का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बताया कि कृष्णा ने इमरान हाशमी की सभी फिल्मों में काम किया है. ऐसे में उन्हें इंटीमेट सीन्स शूट करने के बारे में सब पता है.

'ब्लडी इश्क' को डायरेक्टर विक्रम भट्ट बना रहे हैं. ऐसे में एक्ट्रेस ने बताया कि विक्रम इंटीमेट सीन्स शूट करते हुए एक्टर्स के कम्फर्ट का खूब ख्याल रखते हैं.

अविका ने कहा, 'विक्रम सर प्रो हैं. उनके सेट पर अगर शर्म वाली फीलिंग है न तो उन्हें हमसे ज्यादा उनमें है. उनको बहुत शर्म आ रही होती है, आधे से ज्यादा टाइम.'

अविका गोर ने बताया कि सेट पर डायरेक्टर और क्रू के लोग इंटीमेट सीन्स की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को इज्जत देते हैं और खुलकर पूरी बात करते हैं.

उन्होंने कहा, 'हां, इसमें लवमेकिंग है, लेकिन मेरी बॉडी काफी हद तक छुपी हुई है. ये डायरेक्टर का दिखाने का तरीका है और ये बात बहुत पहले हो जाती है.'