13 Feb 2025
Credit: Banita Sandhu
एक्ट्रेस बनिता संधू ने हिंदी में बहुत कम फिल्में की हैं. ये Welsh एक्ट्रेस हैं. वेब सीरीज 'ब्रिजीटन' में भी ये नजर आ चुकी हैं.
पिछले कुछ समय से बनिता, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आई हुई हैं. पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के साथ इनका नाम जुड़ रहा है.
आखिरकार बनिता ने अपने और एपी ढिल्लों संग रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में बनिता ने कहा- मैं अभी अपने काम पर फोकस कर रही हूं.
"मेरी पर्सनल लाइफ को लेकर जो बातें हो रही हैं, उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता. मेरा नाम न जाने कितने लोगों के साथ जुड़ चुका है."
"मैंने कभी इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि मेरे लिए ये मायने नहीं रखती हैं. मुझे अपनी एनर्जी जहां लगानी है, वो मेरा काम है."
"इन अफवाहों से मुझे फर्क नहीं. इंडस्ट्री का पार्ट हूं तो पर्सनल लाइफ को लेकर ये बातें तो होती रहती हैं. बाहरी चीजों पर अगर ध्यान देने लगे तो ये हमें अफेक्ट करेंगी, इसलिए मैं ध्यान नहीं देती."