स्क्रीन से दूर एक्ट्रेस-काम को तरसी, पंजाबी सिंगर को कर रही डेट, बोली- मैं अभी...

23 June 2024

Credit: Banita Sandhu

बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीता संधू को हाल ही में हॉलीवुड वेब सीरीज 'ब्रिजिटन 3' में देखा गया. लेकिन इनका किरदार इतना छोटा था कि इन्हें किसी ने नोटिस तक नहीं किया.

पंजाबी सिंगर को डेट कर रहीं बनीता

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इन्होंने सिर्फ दो फिल्में कीं. इसके बाद स्क्रीन से गायब हो गईं. बीच में खबर आई थी कि ये पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों को डेट कर रही हैं.

हाल ही में बनीता ने एपी ढिल्लों संग अपने रिश्ते की सच्चाई बताई है. BBC Asian Network संग बातचीत में बनीता से पूछा गया कि क्या वो एपी ढिल्लों को डेट कर रही हैं?

क्या दोनों साथ हैं? इसपर बनीता ने कहा- अभी तो मैं आपके साथ हूं. न तो बनीता ने सिंगर के साथ अपना रिश्ता कुबूल किया और न ही इनकार किया. 

इसपर जब शो के होस्ट ने उन्हें बधाई दी और कहा कि आप दोनों अच्छे कपल दिखते हो. तो बनीता ने थैंक्यू बोलते हुए होस्ट के कॉम्प्लीमेंट को स्वीट बताया. 

बता दें कि एपी ढिल्लों का नाम बनीता से पहले जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर के साथ जुड़ा था. खुशी ने एक कॉमेंट किया था, जिसके बाद सब कयास लगाने लगे थे कि दोनों साथ हैं.

बनीता दो हिंदी फिल्मों में नजर आई हैं. पहली वरुण धवन के साथ इन्होंने की थी, जिसका नाम था 'अक्टूबर' और दूसरी विक्की कौशल संग 'सरदार उधम' में ये नजर आई थीं.