23 December 2024
Credit: Instagram
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया बवाल खड़ा हो गया है. रैपर-सिंगर एपी ढिल्लों ने सिंगर दिलजीत दोसांझ पर आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा है कि दिलजीत ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया हुआ है जिसका कारण वो अभी तक नहीं जान पाए हैं. लेकिन दिलजीत ने उनके आरोपों को खारिज किया.
एपी ढिल्लों ने इसके बाद दिलजीत के अकाउंट का एक वीडियो भी बनाया जिसमें उन्होंने दिखाया कि दिलजीत ने उन्हें पहले ब्लॉक किया हुआ था लेकिन बाद में अनब्लॉक कर दिया.
अब, इस मुद्दे के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई एपी ढिल्लों के लिए बुरा महसूस कर रहा है. एक्ट्रेस बनीता संधू को दिलजीत के कॉन्सर्ट में शामिल होता हुआ देखा गया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
उन्हें मुंबई में पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ स्पॉट किया गया जहां दिलजीत अपना कॉन्सर्ट कर रहे थे. वो सिंगर के गानों पर नाचते और झूमते हुए दिखी थीं.
लेकिन उन्होंने सिंगर एपी ढिल्लों का करण औजला के साथ कॉन्सर्ट मिस किया जो उसी दिन मुंबई में ही किसी दूसरी जगह चल रहा था. आपको बता दें कि बनीता ने करण औजला का कॉन्सर्ट ठीक उससे एक दिन पहले अटेंड किया था. उन्होंने उसकी एक स्टोरी भी शेयर की थी.
खबरों की माने तो बनीता सिंगर एपी ढिल्लों को डेट कर रही थीं लेकिन अब दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है. हालांकि किसी ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. बनीता एपी ढिल्लों के साथ एक गाने में भी दिखी हैं जिसके बाद दोनों की डेटिंग की खबरें तेज हुई थीं.
अब, बनीता का सिंगर एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को इग्नोर करके दिलजीत के कॉन्सर्ट में जाना आखिर किस बात की तरफ इशारा कर रहा है? ये तो वक्त ही बताएगा.