3 ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर खुश हो रहा था रैपर, तभी आई पुल‍िस, हथकड़ी बांधकर ले गई

5 FEB 2024

Credit: Instagram

रैपर माइकल 'किलर माइक' रेंडर के लिए जो दिन सबसे बड़ी खुशी का था, उसे गम के दिन में बदलते देर नहीं लगी.

अरेस्ट हुए किलर माइक 

किलर माइक को 2024 में हुए ग्रैमी अवॉर्ड्स में बैक-टू-बैक तीन अवॉर्ड्स मिले. उनकी इस जीत में फैंस भी बेहद खुश नजर आए.

मौका तो जश्न मनाने का था, लेकिन इससे पहले कि किलर माइक कुछ कर पाते पुलिस उन्हें पकड़ कर ले गई. 

उनका वीडियो वायरल हो रहा है जहां लॉस एंजेलिस की पुलिस उन्हें हथकड़ी लगाए, ले जाती हुई दिख रही है. 

दिन में 4:22 बजे करीब पुलिस उन्हें अरेस्ट कर ले गई. वीडियो में पीछे से कई लोग 'फ्री माइक' चिल्लाते सुनाई पड़ रहे हैं.

ये वीडियो देख फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं कि आखिर मामला क्या है. पुलिस अचानक माइक को पकड़कर क्यों ले गई. 

AP न्यूज की माने तो, माइक पर रेप के आरोप लगे हैं. उन्हें पुलिस ने रात साढ़े 8 बजे करीब छोड़ दिया था. 

कोर्ट माइक पर लगे इल्जाम की सुनवाई 29 फरवरी को लॉस एंजेलिस में करेगा. हालांकि अभी तक रैपर ने इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है.