2 April
Credit: Instagram
बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी 15 साल में टूट गई थी. इस रिश्ते से उनकी 13 साल की बेटी है.
बरखा ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक्स हसबैंड इंद्रनील उनकी 13 साल की बेटी मायरा की जिंदगी से गायब हैं.
वो बेटी की अकेले ही परवरिश कर रही हैं. ऐसा कहीं से भी नहीं है कि वो बेटी को एक्स हसबैंड संग मिलकर पाल रही हों.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में बरखा ने कहा- हम बेटी को को-पेरेंट नहीं कर रहे हैं. वो गायब है मायरा की लाइफ से. मायरा भी इसे लेकर ज्यादा रिएक्ट नहीं करती. महीनों से उनमें बात नहीं हुई है.
ऐसा नहीं है कि मैं नहीं चाहती मेरा बच्चा उससे बात करें. मैं वैसी इंसान नहीं हूं. अभी भी मेरे दिल में इंद्रनील के लिए प्यार है.
हमने 15 साल एकसाथ बिताए थे. वो वक्त खूबसूरत था. मैं कभी नहीं चाहती थी उनका और बेटी का रिश्ता खराब हो. मैंने बेटी को कभी नहीं रोका.
बरखा से जब पूछा गया क्या उनकी बेटी को पिता की कमी खलती है? एक्ट्रेस ने कहा वो बेटी की मां-बाप बनने की पूरी कोशिश करती हैं.
बरखा ने इंटरव्यू में बताया था कैसे शादी में रहते हुए इंद्रनील ने उन्हें धोखा दिया था. ये शादी बचाने की उन्होंने पूरी कोशिश की थी.