31 MARCH
Credit: Instagram
इंद्रनील सेनगुप्ता और बरखा बिष्ट एक वक्त टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट एडोरेबल कपल थे. उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस का खूब दिल जीता.
लेकिन जब उनकी 15 साल की शादी टूटी तो सभी शॉक्ड थे. 2008 में उनकी शादी हुई थी. एक्स कपल की 13 साल की बेटी है.
सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में बरखा ने शादी टूटने की वजह बताई है. ये भी कहा कि उनका नाम दोस्त करणवीर मेहरा संग जोड़ा गया था.
बरखा ने बताया कि पति इंद्रनील ने उन्हें चीट किया था. बावजूद इसके वो 2 साल तक पति के वापस लौटने का इंतजार करती रहीं. लेकिन ये शादी नहीं बचा सकीं.
वो कहती हैं- इंद्रनील ने शादी तोड़ने का फैसला किया. उसकी वजह वो ही जानते होंगे. अगर चीजें मेरे हाथ में होती तो, शायद मैं अभी भी शादी में होती.
हमारी शादी अच्छी चली थी. 4 साल तक मैं लगातार ये सोचती रही अगर मैं हर चीज में कम होती, तो शायद हमारे बीच चीजें अच्छी चलती. मेरा मानना है धोखा देना एक चॉइस होती है.
उसके बाद आप क्या करते हो, वो आपकी दूसरी चॉइस होती है. बरखा को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि पति के चीटिंग करने के बावजूद वो शादी बचाना चाहती थीं.
बंगाली एक्ट्रेस ईशा शाह संग इंद्रनील के अफेयर की खबरों पर भी उन्होंने रिएक्ट किया. बरखा ने बताया लिंकअप पर एक्टर के जवाब से वो संतुष्ट नहीं थीं.
वो कहती हैं- इंद्रनील ने चॉइस बनाई. शायद वो उसे आज जस्टिफाई कर सकते हैं. वो 100 वजहें गिना सकते हैं. क्योंकि उन्हें अपने एक्शन को जस्टिफाई करना है.
बरखा ने बताया इस पूरी घटना के बाद उनका कॉन्फिडेंस हिल गया था. दिल टूटने के बाद वो दर्द में थीं. इंसानियत पर उनका भरोसा टूट गया था.