तलाक के बाद सास-ससुर ने तोड़ा नाता, पोती से बनाई दूरी, एक्ट्रेस बोली- 15 साल तक...

3 APRIL

Credit: Instagram

बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता की शादी नहीं चली. 15 साल साथ रहने के बाद दोनों ने इस बंधन को तोड़ने का फैसला किया था.

बरखा का खुलासा

पति ने तो बरखा से रिश्ता तोड़ा ही. एक्ट्रेस के सास ससुर ने भी उनसे दूरी बना ली है. वो पोती मायरा के संपर्क में भी नहीं हैं.

एक्ट्रेस के मुताबिक, इंद्रनील संग तलाक के बाद सास-ससुर ने कभी उनसे और पोती मायरा से कॉन्टैक्ट नहीं किया था.

सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में सास ससुर संग टूटे रिश्ते पर बरखा ने कहा- नहीं पता ऐसा क्यों हुआ. मेरा मानना है कुछ रिश्ते वर्कआउट नहीं करते.

''लेकिन जो रिश्ता था वो कैसे गायब हो जाता है. वो मैं समझ नहीं पाई हूं अभी तक. क्योंकि अपना भी एक रिश्ता था.''

''मैं किसी की पत्नी थी. किसी की बहू थी 15 साल तक. वो रिश्ता अचानक से गायब हो गया. मैं हैरान हूं. इसकी मैंने उम्मीद नहीं की थी. ''

बरखा ने इसी इंटरव्यू में इंद्रनील संग तलाक की वजह बताई थी. उनके मुताबिक, एक्स हसबैंड ने उनपर चीट किया था.

एक्ट्रेस ने धोखा मिलने के बावजूद शादी बचाने की कोशिश की थी. 2 साल इंद्रनील का इंतजार भी किया. पर ये रिश्ता बचा नहीं.