1 OCT
Credit: Instagram
एक्टर बरुन सोबती 15 सालों से इंडस्ट्री में हैं. लेकिन आज तक उन्होंने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन्स नहीं दिए हैं.
हालांकि वो स्क्रीन पर इंटीमेसी दिखा चुके हैं. अपने रोल के लिए न्यूड हुए हैं. लेकिन किसिंग को लेकर उनकी स्ट्रिक्ट पॉलिसी है.
सालों पहले उन्होंने पत्नी से ऑनस्क्रीन किस ना करने का वादा किया था. तब पश्मीना मनचंदा संग उनकी शादी हुई नहीं थी. सालों बाद भी वो अपने वादे पर हैं.
न्यूज 18 संग बातचीत में बरुन ने कहा- मैंने अभी तक किसी को ऑनस्क्रीन किस नहीं किया है. कम ही ऐसा हुआ होगा जब मैंने इसकी वजह से कोई प्रोजेक्ट ठुकराया होगा.
लोग मुझे इतना पसंद करते हैं, क्योंकि वो मुझे कास्ट करना चाहते हैं इसलिए स्क्रिप्ट में से किसिंग सीन तक हटा देते हैं. शायद उन्हें लगा हो kiss स्टोरी के लिए ज्यादा जरूरी नहीं है.
मुझे स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई इसलिए मैंने कोई स्टोरी रिजेक्ट की होगी. कभी-कभी कहानी में रोमांस जरूरी होता है तब मेकर्स से किसिंग सीन हटाने को बोलने की वजह नहीं होती.
ऐसी सिचुएशन में मैं डेट्स का बहाना बना देता हूं. मैं ऐसी स्टोरी को तभी चांस देता हूं जब इतना भरोसा हो कि किसिंग के बिना स्टोरी का काम चल सकता है.
बरुन के करियर की बात करें तो टीवी के बाद वो ओटीटी पर छाए हुए हैं. वो सीरीज कोहरा, असुर में दिखे. एक्टर को पैसों का लालच नहीं है. वो बस अच्छा काम करना चाहते हैं.
बरुण को अपकिंग प्रोजेक्ट में शो 'रात जवान है' शामिल है. एक्टर का मानना है वो अपने काम को लेकर कॉन्फिडेंट रहते हैं, क्योंकि वो मेहनत करते हैं.