बेवॉच एक्ट्रेस ने 62 साल की उम्र में की आत्महत्या! सिर पर म‍िले गोलि‍यों के निशान

07 March 2025

Credit: Reuters/AP

हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बहुत दुखद खबर सामने आई है. 'बेवॉच' से पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस पामेला बैच की 62 की उम्र में आत्महत्या के कारण मौत हो चुकी है. 

'बेवॉच' एक्ट्रेस की हुई मौत

इस खबर को सबसे पहले उनके एक्स-हस्बैंड एक्टर डेविड हैसलहॉफ ने कंफर्म किया था. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके इस दुखद घटना की जानकारी सभी फैंस और मीडिया को दी.

लॉस एंजेलिस के मेडिकल टीम के हेड ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक्ट्रेस अपने घर में 5 मार्च को मृत पाई गई थीं. खबर ये भी है कि उनके सिर पर गोली के निशान भी पाए गए हैं. 

हालांकि अभी इस मामले की पूरी जांच चल रही है और आत्महत्या की वजह को लेकर किसी का भी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

पामेला ने अमेरिकन शो 'बेवॉच' में अपने एक्स-हस्बैंड के साथ करीब 10 साल तक काम किया था. वो उसमें 'कैफे ओनर केय मॉर्गन' का किरदार प्ले कर रही थीं. इसके अलावा वो 'नाइट राइडर' शो में भी नजर आ चुकी हैं.

पामेला इसी दौरान एक्टर डेविड हैसलहॉफ से भी मिली थीं जिनके साथ उनकी शादी दिसंबर 1989 में हुई थी. लेकिन दोनों का तलाक साल 2006 में हो गया था. उनकी दो बेटियां भी हैं.

कुछ समय पहले पामेला की बेटी टेलर ने भी एक बच्ची को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने अपनी पोती के साथ सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो भी बनाया था.

पामेला बैच 80s में हॉलीवुड की बड़ी-बड़ी फिल्मों और टीवी सीरीज में बड़े रोल्स प्ले कर चुकी हैं. अब उनकी अचानक मौत से हॉलीवुड इंडस्ट्री भी सदमे में है.