31 July 2024
Credit: Bebika Dhurve
'बिग बॉस ओटीटी 2' से पॉपुलर हुईं बेबिका धुर्वे बीते एक साल से ऑडिशन्स देकर काम पाने की कोशिश में जुटी हुई हैं. लेकिन अबतक वो किसी भी प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाई हैं.
हाल ही में बेबिका ने एक इवेंट अटेंड किया, जहां उन्हें बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा. सोशल मीडिया पर बेबिका को काफी ट्रोलिंग सहन करनी पड़ी.
इसपर एक्ट्रेस ने कहा- उस इवेंट के बाद, मैंने ध्यान दिया कि कई पॉपुलर चेहरे और सोशल मीडिया हैंडल्स हैं जो इस तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं.
"मैं बहुत अच्छी तरह जानती हूं कि मेरी बॉडी कितनी फिट है और मुझे लगता है कि लोगों को इस तरह के कॉमेंट्स मेरे लिए ही नहीं, बल्कि किसी के लिए भी नहीं करने चाहिए."
"मैंने आज से पहले अपनी लाइफ में कभी बॉडीशेमिंग नहीं झेली. पर रियलिटी शो करने के बाद लोगों ने इस तरह के कॉमेंट्स मुझपर करने शुरू किए हैं."
"मुझे लगता है कि ये लोग लाइफ में बहुत इनसिक्योर हैं और उनमें आत्मविश्वास की कमी है. दूसरो को पिनप्वॉइंट करने में उन्हें मजा आता है और खुद को संतुष्ट नहीं रहते."
"इंटरनेट पर कई ऐसे फेसलेस लोग हैं जो इस तरह के कॉमेंट कर रहे हैं. उनकी सोच कितनी छोटी है, उनके कॉमेंट्स से पता चलती है."