7 June 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 13 में दिखे आसिम रियाज अपने गरम तेवरों की वजह से लाइमलाइट में हैं. खबरें हैं उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के होस्ट रोहित शेट्टी से पंगा लिया.
नतीजा ये हुआ कि आसिम को शो के बाहर का रास्ता दिखाया गया. अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन शो ऑनएयर होने के पहले हाईप जरूर बन गया है.
आसिम पहले ऐसे कंटेस्टेंट नहीं हैं जिन्होंने रियलिटी शो के होस्ट से पंगा लिया हो. कई कंटेस्टेंट्स सलमान खान, रोहित शेट्टी और करण जौहर को नाराज कर चुके हैं.
अब पंगा तो ले लिया इसके बाद क्या? फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों से पंगा लेने का इन कंटेस्टेंट्स के करियर पर असर पड़ा है? चलिए बताते हैं.
आसिम ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही नहीं सलमान और बिग बॉस मेकर्स को भी अपने बिहेवियर से नाराज किया था. हालांकि इसका असर अभी तक उनके करियर पर नहीं पड़ा है.
दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी 1 जीती थीं. होस्ट करण जौहर को उन्होंने खूब नाराज किया. शो में करण संग बदतमीजी की, नखरे दिखाए. करण ने भी एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया था.
खबरें थीं दिव्या के इस बिहेवियर की वजह से उन्हें बिग बॉस 16 में एंट्री नहीं मिली. ये भी कहा जाता है एक्ट्रेस को धर्मा प्रोडक्शन में कभी काम नहीं मिलने वाला.
बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद दिव्या ने डेटिंग शो होस्ट किया. शादी की. सोशल मीडिया पर आकर अनुराग कश्यप से काम भी मांगा, लेकिन उनका करियर खास चमका नहीं.
अभिषेक कुमार ने बिग बॉस 17 में अपने एग्रेसिव बिहेवियर से करण जौहर को नाराज किया था. उन्हें इसके लिए सलमान से डांट पड़ी थी. माफी मांगने पर अभिषेक को करण ने माफ कर दिया था.
जुबैर खान ने महिला कंटेस्टेंट पर अभद्र टिप्पणी की थी. सलमान ने उन्हें खूब फटकारा और शो से बाहर कर दिया था. जुबैर ने एक्टर पर केस भी किया.
उनका आरोप था सलमान ने उन्हें धमकाया है. इसकी वजह से इंडस्ट्री में उन्हें कोई काम नहीं दे रहा. उनका करियर बर्बाद हो गया है.
आकाशदीप सहगल और सलमान के बीच बिग बॉस में लड़ाई हुई थी. एक्टर ने आरोप लगाया था कि सलमान ने उनका करियर तबाह किया. उन्हें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से दूर किया.