vs 38

सलमान-करण जौहर के रुतबे से नहीं डरे ये सेलेब्स, TV पर लिया पंगा, करियर में आई अड़चन?

AT SVG latest 1

7 June 2024

Credit: Instagram

asim 6

बिग बॉस 13 में दिखे आसिम रियाज अपने गरम तेवरों की वजह से लाइमलाइट में हैं. खबरें हैं उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के होस्ट रोहित शेट्टी से पंगा लिया.

होस्ट से कंटेस्टेंट्स ने लिया पंगा

asim riaz 31

नतीजा ये हुआ कि आसिम को शो के बाहर का रास्ता दिखाया गया. अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन शो ऑनएयर होने के पहले हाईप जरूर बन गया है.

salman

आसिम पहले ऐसे कंटेस्टेंट नहीं हैं जिन्होंने रियलिटी शो के होस्ट से पंगा लिया हो. कई कंटेस्टेंट्स सलमान खान, रोहित शेट्टी और करण जौहर को नाराज कर चुके हैं.

Screenshot 2024 06 06 164119

अब पंगा तो ले लिया इसके बाद क्या? फिल्म इंडस्ट्री के बड़े दिग्गजों से पंगा लेने का इन कंटेस्टेंट्स के करियर पर असर पड़ा है? चलिए बताते हैं.

asim 12

आसिम ने डायरेक्टर रोहित शेट्टी ही नहीं सलमान और बिग बॉस मेकर्स को भी अपने बिहेवियर से नाराज किया था. हालांकि इसका असर अभी तक उनके करियर पर नहीं पड़ा है.

Snapinstaapp 314409706 638766231285495 7468771746990703947 n 1080

दिव्या अग्रवाल बिग बॉस ओटीटी 1 जीती थीं. होस्ट करण जौहर को उन्होंने खूब नाराज किया. शो में करण संग बदतमीजी की, नखरे दिखाए. करण ने भी एक्ट्रेस को करारा जवाब दिया था.

karan johar ketan singh

खबरें थीं दिव्या के इस बिहेवियर की वजह से उन्हें बिग बॉस 16 में एंट्री नहीं मिली. ये भी कहा जाता है एक्ट्रेस को धर्मा प्रोडक्शन में कभी काम नहीं मिलने वाला.

Snapinstaapp 314531519 795779628193003 9160791388854018495 n 1080

बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद दिव्या ने डेटिंग शो होस्ट किया. शादी की. सोशल मीडिया पर आकर अनुराग कश्यप से काम भी मांगा, लेकिन उनका करियर खास चमका नहीं.

Snapinstaapp 432540057 18427951384034135 381644278715974602 n 1080

अभिषेक कुमार ने बिग बॉस 17 में अपने एग्रेसिव बिहेवियर से करण जौहर को नाराज किया था. उन्हें इसके लिए सलमान से डांट पड़ी थी. माफी मांगने पर अभिषेक को करण ने माफ कर दिया था.

Screenshot 2024 06 06 164257

जुबैर खान ने महिला कंटेस्टेंट पर अभद्र टिप्पणी की थी. सलमान ने उन्हें खूब फटकारा और शो से बाहर कर दिया था. जुबैर ने एक्टर पर केस भी किया.

Screenshot 2024 06 06 164228

उनका आरोप था सलमान ने उन्हें धमकाया है. इसकी वजह से इंडस्ट्री में उन्हें कोई काम नहीं दे रहा. उनका करियर बर्बाद हो गया है.

Screenshot 2024 06 06 164136

आकाशदीप सहगल और सलमान के बीच बिग बॉस में लड़ाई हुई थी. एक्टर ने आरोप लगाया था कि सलमान ने उनका करियर तबाह किया. उन्हें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से दूर किया.