21 FEB
Credit: Instagram
महाकुंभ में वायरल हुई कजरारे नैनों वाली मोनालिसा रातोरात स्टार बनी हैं. आए दिन इंटरनेट पर उनके ट्रांसफॉर्मेशन के वीडियो ट्रेंड हो रहे हैं.
मोनालिसा को फिल्मों में भी काम मिला है. अचानक से मिले फेम को वो भी एंजॉय कर रही हैं. मोनालिसा से पहले भी कई चेहरों ने इंटनेट पर सनसनी मचाई है.
इनकी किस्मत भी रातोरात बदली थी. लेकिन इनमें से कई चेहरे आज लाइमलाइट में नहीं हैं. वो कहां हैं और क्या कर रहे हैं, कोई नहीं जानता. जानते हैं उनके बारे में.
रानू मंडल का 2019 में रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ और वो स्टार बन गईं. हर टीवी शो, न्यूज चैनल पर दिखने लगीं. उन्हें हिमेश रेशमिया ने गाने का मौका दिया.
लेकिन वो शोहरत को संभाल नहीं पाईं. अटपटे रील्स बनाने लगीं. आए दिन ट्रोल्स के निशाने पर रहतीं. आलम ये है कि अब वो लाइमलाइट में ही नहीं हैं.
सहदेव दिर्दो सॉन्ग 'बचपन का प्यार...' गाकर वायरल हुए. लोगों के बीच उनकी डिमांड देख रैपर बादशाह ने सहदेव को अपने साथ गाने का मौका दिया. अब वो लाइमलाइट से दूर हैं.
पश्चिम बंगाल की सड़कों पर घूमकर मूंगफली बेचने वाले भुबन बड्याकर की सोशल मीडिया ने किस्मत बदली. कच्चा बादाम गाना गाकर स्टार बने. अब वो यू्ट्यूबर बन चुके हैं.
गोविंदा के गाने पर थिरकर डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव फेमस हुए थे. लेकिन इसके बाद उनका कोई डांस खास वायरल नहीं हुआ.
ढिंचैक पूजा सॉन्ग 'सेल्फी मैंने ले ली है', 'दिलों का स्कूटर' जैसे क्रिंज गाने गाकर फेमस हुईं. आज भी वो बेसुरे गाने गाती हैं. लेकिन ऑडियंस उन्हें सीरियसली नहीं लेती.