'Pak हीरोइनों ने इंडिया में नाम डुबाया', बॉलीवुड के खान्स पर एक्टर ने साधा निशाना, हुआ ट्रोल

6 June 2024

Credit: Social Media

पाकिस्तानी एक्टर बेहरोज सब्जवारी इस समय चर्चा में हैं. अदनान फैसल के पॉडकास्ट में बेहरोज अपने ही देश की हीरोइनों की बेइज्जती करते दिखे.

क्यों ट्रोल हो रहा एक्टर?

बेहरोज सब्जवारी के पॉडकास्ट के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनपर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. 

बेहरोज सब्जवारी ने सबसे पहले पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा- मैं चैलेंज करता हूं कि फवाद खान अभी इंडियन इंडस्ट्री में होता तो वो टॉप पर होता.

फवाद भी खान है और वो बॉलीवुड के सारे खान्स को खा जाता. फवाद ने बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है.

बेहरोज सब्जवारी ने आगे पाकिस्तानी हीरोइनों पर बोला- बहुत सी हमारी एक्ट्रेसेस भी गई हैं बॉलीवुड, लेकिन उन्होंने हमारा सिर्फ नाम डुबोया है. मैं किसी का नाम नहीं लेना चाहता.

इसपर शो के होस्ट और एक्टर अदनान फैसल बोले- 2-3 ही एक्ट्रेस वहां गई हैं काम के लिए.

बेहरोज सब्जवारी ने ये भी कहा कि बॉर्डर खुलने चाहिए और पाकिस्तान में इंडियन फिल्में रिलीज होनी चाहिए, ताकि पता चले कि किन फिल्मों को पलड़ा भारी है.

इसपर एक्टर अदनान बोले- पता क्या चलना है. इंडियन फिल्में आईं तो पाकिस्तान में यहां की फिल्मों को कोई नहीं देखेगा.

बेहरोज बोले, बिल्कुल लोग देखेंगे पाकिस्तानी फिल्में. लेकिन फिर उन्होंने अपने ही देश के स्टार्स को लकड़ी की शक्लें कहकर ट्रोल भी कर दिया. 

बेहरोज ने आगे कहा कि अगर यहां इंडियन फिल्में खुल जाएं तो सिनेमा भर जाएंगे और लोग ज्यादा फिल्में बनाना शुरू कर देंगे.

इसपर होस्ट कहता है कि इंडिया को भी पाकिस्तान की फिल्में वहां रिलीज करनी चाहिए. इसपर बेहरोज बोले- हमारी फिल्में इस काबिल होती ही नहीं कि वहां रिलीज की जाएं.

बेहरोज सब्जवारी की इन बातों पर उन्हें पाकिस्तान में जमकर ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा- ये कौन सा नशा करके आए हैं.

दूसरे यूजर ने लिखा- ये कितना निगेटिव आदमी है. अन्य यूजर ने लिखा- बोलने से पहले सोच तो लिया करो अंकल.

बेहरोज सब्जवारी की बात करें तो वो एक फेमस एक्टर हैं. उन्होंने खुदा की बस्ती, अनकही, हमसफर, सोचा न था जैसे ड्रामों में काम किया है.