8 JULY
Credit: Instagram
भाभीजी घर पर हैं फेम सक्सेना जी यानी सानंद वर्मा को इस रोल में खूब पसंद किया जाता है. उन्हें इस कैरेक्टर ने खूब फेम दिलाया है.
लेकिन इस फेम के साथ एक अजीब सी मुश्किल भी आई है वो काम ना मिल पाने या फिर अलग अलग तरह के रोल्स ना मिल पाने की.
इसका जिक्र सानंद वर्मा ने खुद किया है. एक्टर ने कहा कि टीवी की पॉपुलैरिटी बहुत लिमिटेड है. यहां कई आइकॉनिक शोज हैं जैसे सीआईडी और तारक मेहता का उल्टा का चश्मा.
अब हमें ऐसे शोज देखने को नहीं मिलते, लेकिन इन सबका इम्पैक्ट जो है वो टेम्परेरी होता है. वक्त के साथ फीका पड़ जाता है.
सानंद ने साथ ही कहा इंडस्ट्री में अच्छा काम मिलना और कामयाबी को बनाए रखना मुश्किल हो गया है. सक्सेस के लिए जरूरी है कि आप लगातार काम करें.
ये जिंदगी की सच्चाई है. टीवी इंडस्ट्री में सक्सेस के लिए स्ट्रगल और इन्सिक्योरिटी साथ साथ चलती है. टीवी एक्टर्स को ज्यादा स्कोप नहीं मिलता है.
'भाभीजी घर पर हैं' में मेरे किरदार अनोखेलाल सक्सेना ने मेरे मन पर गहरी छाप छोड़ी है. ये बेहद अलग और अनूठा किरदार है.
मैं इस तरह के और भी दमदार किरदार निभाना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि टीवी मेकर्स इस मीडियम को और भी गंभीरता से लेंगे.
टीवी शो में एक तय पैटर्न होता है, वहीं सेंसरशिप, बाकी रुकावटों और प्रतिबंधों की वजह से एक्सपेरिमेंट के चांसेज भी लिमिटेड होते हैं.