23 DEC 2024
Credit: Instagram
FIR फेम टीवी एक्टर संदीप आनंद भाभीजी घर पर हैं और द कपिल शर्मा शो का भी हिस्सा रह चुके हैं. उन्हें इस शो से काफी पॉपुलैरिटी मिल सकती थी लेकिन उन्होंने इसे छोड़ने का फैसला किया.
संदीप अपने इन फैसलों के लिए एरोगेंट और एटीट्यूड से भरे भी कहलाए गए. इसके बारे में उन्होंने डिजिटल कमेंट्री को दिए इंटरव्यू में बात की.
संदीप ने बताया कि मुझे पहले भाभी जी शो में तिवारी जी का किरदार मिला था, मैंने मना कर दिया था कि वो किरदार काफी बड़े इंसान का है मैं वैसा नहीं.
मैंने बाद में उस सीरियल में अंगूरी भाभी के भाई पुत्तन का किरदार निभाया था. इसके बाद कई और शोज मिले लेकिन मेरा तभी सेपरेशन हुआ था. मैं ठीक मेंटल स्टेट में नहीं था.
मैंने जब ऑफर को मना किया तो सामने वाले ने ये सोचा कि इसे अकड़ आ गई है. जबकि मैं इसलिए मना कर रहा हूं कि मैं ईमानदारी से किरदार नहीं निभा पाऊंगा, अगले का नुकसान हो जाएगा.
क्योंकि मेरी पर्सनल लाइफ में क्या चल रहा है ये किसी को नहीं पता तो वो सोच रहा है कि अच्छा हिट सीरियल दिया तो ब्रेक लेना चाह रहा है.
संदीप ने बताया कि उनको कपिल शर्मा शो के दौरान ही एरोगेंट का टैग दे दिया गया था क्योंकि उन्होंने एक एपिसोड कर के इसे छोड़ दिया था.
संदीप बोले- वो बहुत लंबी कहानी है लेकिन मुझे नहीं अच्छा लगा था, मुझे वहां जो स्क्रिप्ट दिया गया करने के लिए, वो नहीं ठीक था. तो मैंने मना कर दिया था.
संदीप ने कहा कि इन वजहों से मैं बहुत भेदभाव झेल रहा हूं. मुझे काम के लिए कोई कॉल नहीं आता, एक ही प्रोड्यूसर हैं जो मुझे कॉल करते हैं. मैंने 15 साल लगातार टीवी किया है.